बर्मा माइंस थाना प्रभारी ने दिल जीता, गायब मोबाइल सेट बंगाल से ढूंढकर हैंडओवर किया

Jamshedpur,21 June:जमशेदपुर पुलिस टीम में ऐसे भी पदाधिकारी हैं जो आम लोगों की शिकायत पर हरसंभव कार्रवाई कर उनका भरोसा पुलिस के प्रति अर्जित करते हैं । इससे लोगों को जहां राहत और खुशी मिलती है वहीं पुलिस सेवा के प्रति सम्मान बढ़ता है। बर्मा माइंस थाना में लगभग डेढ़ माह पहले सुरेश गुप्ता नामक व्यक्ति अपना मोबाइल गायब होने की शिकायत लेकर थाना प्रभारी राजू के पास आये। अति साधारण आय वाले इस व्यक्ति ने किसी तरह एक एंड्राइड मोबाइल सेट का प्रबंध किया था और वह मोबाइल उसकी जीविका का बहुत बड़ा साधन था। इसके गायब होने से उसे सदमा लग गया और उसकी तबियत भी खराब हो गयी। आरक्षी निरीक्षक थाना प्रभारी ने उन्हें भरोसा दिया कि वे उनका मोबाइल ढूंढकर उनको हैंड ओवर करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उक्त व्यक्ति की नैराश्यपूर्ण मनःस्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी ने उसे अपने पास के एक स्मार्ट फ़ोन को देने तक का आफर किया लेकिन उस हैंड सेट से उस व्यक्ति का काम नहीं हो सकता था, अतएव उसने वह लेने से मना कर दिया और प्रायः हर सप्ताह अपने मोबाइल का स्टेटस लेने थाना पहुंचता रहा। थाना प्रभारी ने पूरी सहानुभूति के साथ हमेशा व्यवहार बनाये रखा और अपने तकनीकी स्रोतों से मोबाइल सेट की खोज जारी रखी। अंततः उनका प्रयास कामयाब हुआ और हैंड सेट के पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में एक्टिव होने का साक्ष्य मिला। बंगाल की पुलिस से मदद मांगकर थाना प्रभारी ने उक्त सेट को बरामद करा लिया जिसे आज सुरेश गुप्ता को हैंडओवर भी कर दिया। सुरेश गुप्ता और उसके परिजनों को खुशी का ठिकाना नहीं था। सब थाना प्रभारी को शुभकामना देते हुए प्रशंसा कर वापस लौटे।राजू को लेकर बर्मा माइंस में आम लोगों में विश्वसनीयता बहुत ज्यादा है। सिदगोड़ा, बहरागोड़ा , टाटानगर रेल स्टेशन आदि में इस ज़िले में पदस्थापन कार्यकाल में राजू की पुलिस सेवा के प्रति समर्पण की सभी बड़े अधिकारी भी कायल रहे।

Share this News...