Jamshedpur,13 March .कोल्हान डी आई जी द्वारा सिदगोड़ा थानेदार की एक मनमानी और युवक को नाजायज़ ढंग से पिछली तीन रात से थाना हिरासत में रखे जाने की डी एस पी वीरेंद्र राम को जांच करने का ज़िम्मा दिया गया है। डी एस पी को शाम तक रिपोर्ट जमा करने को कहा गया है।
कांग्रेस नेता रजनीश सिंह ने कहा कि थानेदार ने इस मामले में बिना कोई प्राथमिकी दर्ज किए और कथित अभियुक्त को बिना नोटिस दिए 10 मार्च को हिरासत में ले लिया और छोड़ने के लिए सौदेबाज़ी शुरू कर दी। इस मामले में रुपये वसूलने का आरोप है। रजनीश सिंह ने कहा कि थानेदार ने 12 मार्च को हिरासत में लिए गए युवक के चाचा एवं अन्य परिजन से एक काग़ज़ पर लिखवा लिया कि युवक को छोड़ रहे हैं, जबकि इन पंक्तियों के लिखे जाने तक उसे थाने में ही रखा था। थानेदार ने विधायक सरयू रॉय के प्रतिनिधि को भी बरगलाने का प्रयास किया कि लड़के को थाने में नही रखा गया है। रजनीश ने आशंका व्यक्त की कि जांच को प्रभावित करने के लिए थानेदार डी एस पी के समक्ष भी उक्त कागज़ का दुरुपयोग कर सकते हैं। अगर लड़के पर उसकी पत्नी ने कोई एफ आई आर दर्ज कराई तो कायदे से अभियुक्तों को सेक्शन 41 की नोटिस भेजनी चाहिए थी और उनका डिफेंस मांगा जाना चाहिए था लेकिन इस मामले में थाने ने पहले से ही युवक को हिरासत में ले रखा है। इस पूरे प्रकरेण में पुलिस ने किसी शार्प शूटर और सिद्धस्त लिटिगंट की तरह काम कर मनमानी की जबकि उसे सीधे युवक के विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी करवाई करनी चाहिए थी। थानेदार इस मामले में लड़के पक्ष का लड़की पक्ष के साथ मनमाफिक समझौता कराने का दवाब बनाने और मौके पर लाश से कफ़न नोचने जैसा काम कर चुके हैं। देखना होगा उच्च पदाधिकारी इस शातिराना मनमानी को कैसे पकड़ कर उजागर करते हैं और डी आई जी को सही रिपोर्ट देते है।