टैगोर सोसाईटी, जमशेदपुर द्वारा पोईला बैशाख कार्यक्रम

जमशेदपुर, 15 अप्रैल। पोईला बैशाख बांग्ला सन 1432 का आगाज होने के शुभ अवसर पर टैगोर सोसाईटी, जमशेदपुर द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन रबीन्द्र भवन परिसर में किया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए टैगोर सोसाईटी के महासचिव आशीष चौधुरी ने कहा कि अपनी परम्परा और संस्कृति के अक्षुण्ण रखने हेतु प्रयास किया जाना चाहिए और इसी कड़ी में बांग्ला समुदाय के लिए यह दिन एक नयी शुरुआत का दिन है। उन्होने कहा कि पोइला बैशाख सभी के जीवन में खुशियां लाएं और जीवन के आपाधापी के बीच अपने परिवार और समाज का समांजस्य बनाकर चले ताकि ये परम्पराए आगे की पीढ़ियां भी निभाती जाएं। इस अवसर पर टैगोर स्कूल ऑफ आर्टस के शिक्षिका एवम छात्र-छात्राओं द्वारा सम्वेत् स्वर में गीतों का मंचन किया गया। ओई पोहाइलो तिमिर राति, नवोआनंदे जागो, आधार रजनि पोहालो, संसारे तुमि राखिले, मोर प्रभाते एई, तोमार सुरेर धारा, हे मोर देवता समेत कई मनमोहन गीतों की प्रस्तुतियां हुई। पूरे कार्यक्रम का निर्देशन टैगोर स्कूल ऑफ आर्टस के प्राचार्य चन्दना चौधुरी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संगीत को सजाने में महत्वपूर्ण भूमिका तबला पर अलोक सिन्हा एवं यशराज में अभ्रो चटर्जी ने निभायी।

Share this News...