जमशेदपुर, 15 सितम्बर :
क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज जमशेदपुर आगमन पर ग्रहण लग सकता है. क्या उनका कार्यक्रम स्थगित हो सकता है.मौसम के बिगड़े हालात और अन्य अपरिहार्य कारणों से ऐसा होगा. तब इस स्थिति की कल्पना से ही सर्वत्र निराशा का भाव आ जायगा. यह पहला अवसर है जब देश के प्रधानमंत्री टाटा नगर रेलवे स्टेशन आएंगे और बिस्टुपुर की सड़कों पर भी चलेंगे. वे असंख्य योजनाओं की सौगात के साथ वन्दे भारत जैसी ट्रेन का उपहार देने वाले हैं. आम लोगों के साथ भाजपा के कार्यकर्ता बेहद उत्साह में हैं. क्या मौसम और अन्य कारण उनके उत्साह पर पानी फेर देंगे ? प्रधान मंत्री के आगमन को लेकर पिछले अनेक दिनों से रात दिन तैयारियां चल रही हैं. अतएव अंतिम क्षण तक इसकी कल्पना सहज नहीं लगती.