नई दिल्ली, ं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को लगातार नौवीं बार लाल किले पर झंडारोहण करेंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर वह स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए हील इन इंडिया (भारत में आरोग्य), हील बाय इंडिया (भारत द्वारा आरोग्य) जैसी कई पहलों और 2047 तक सिकल सेल (रक्त में लाल कोशिकाओं से जुड़ी) बीमारी को खत्म करने के लिए एक रोडमैप की घोषणा कर सकते हैं।आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लाल किले से प्रधानमंत्री की घोषणा में राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस टीके (क्यूएचपीवी) को शामिल करने और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का ‘पीएम समग्र स्वास्थ्य मिशन’ के नए नाम से विस्तार भी शामिल हो सकता है।
सूत्रों ने कहा कि हील इन इंडिया पहल का उद्देश्य देश को मेडिकल टूरिज्म के एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने का है। इसके तहत 12 राज्यों के 37 अस्पतालों में चिकित्सा बुनियादी ढांचे को बढ़ाया जाएगा। 10 चिह्नित हवाई अड्डों पर दुभाषिए और विशेष डेस्क, एक बहुभाषी पोर्टल और अंतरराष्ट्रीय रोगियों व उनके तीमारदारों के लिए सरलीकृत वीजा मानदंड भी पहल के मुख्य आकर्षणों में से हैं।
सरकार ने ऐसे 44 देशों की पहचान की है, जहां से बड़ी संख्या में लोग चिकित्सा उद्देश्यों के लिए भारत आते हैं। इनमें मुख्य रूप से अफ्रीकी, लातिन अमेरिकी, दक्षेस और खाड़ी देश शामिल हैं। पहल में इन देशों में इलाज की लागत और गुणवत्ता को भी ध्यान में रखा गया है।
‘हील बाय इंडिया’ पहल का उद्देश्य देश को स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रशिक्षित और सक्षम श्रमशक्ति के वैश्विक स्त्रोत के रूप में पेश करना है। इसके तहत स्वास्थ्य मंत्रालय चिकित्सकों, नर्सों और फार्मासिस्ट सहित स्वास्थ्य पेशेवरों का एक आनलाइन मंच तैयार कर रहा है जिसमें यह उल्लेख करने का भी प्रविधान होगा कि वे किस देश को अपनी सेवाएं देना चाहते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पोर्टल के माध्यम से बाहरी हितधारक जैसे भारत या विदेश के मरीज और नियोक्ता चिकित्सा प्रणाली, भाषाओं के ज्ञान और काम करने के लिए पसंदीदा देश के आधार पर अपनी जरूरत के पेशेवर की तलाश कर सकेंगे।