कांग्रेस के लोगों से कहा, बड़ा दिल रखिए और सरदार पटेल के स्मारक पर जाइए
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आणंद में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साध। नरेंद्र मोदी ने कहा कि शहरी नक्सलियों ने सरदार पटेल की नर्मदा नदी बांध की महत्वाकांक्षी परियोजना को रोकने का प्रयास किया, हमने उनके सपने को साकार करने के लिए अदालतों में 40-50 साल चक्कर लगाए। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि सरदार पटेल ने तत्कालीन रियासतों के विलय के सभी मुद्दों को हल कर दिया था लेकिन कश्मीर का जिम्मा किसी और के पास था तथा वह अनसुलझा ही रह गया।
कांग्रेस पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेसियों से पूछिए कि क्या वे ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ गए, बड़ा दिल रखिए और सरदार पटेल के स्मारक पर जाइए। इसी दौरान उन्होंने कहा कि मैं जब गुजरात का मुख्यमंत्री बना तो मुझे प्रशासन का ज्यादा अनुभव नहीं था। लेकिन यह हमारा सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को पंचायत से विधानसभा तक का लगभग 25 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने भरूच जिले में देश के पहले ‘‘बल्क ड्रग पार्क’’ की आधारशिला रखने के बाद अपना संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘‘शहरी नक्सली’’अपना रूप बदलकर गुजरात में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन यह राज्य उन्हें राज्य के युवाओं का जीवन बर्बाद नहीं करने देगा।
मोदी का यद हमला परोक्ष रूप से आम आदमी पार्टी और उसके नेता अरविंद केजरीवाल के लिए था। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवला राजनीतिक भविष्य की तलाश में लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं। मोदी ने वार करते हुए कहा कि ‘‘शहरी नक्सली ऊपर से आकर यहां पैर जमाने की कोशिशें कर रहे हैं। हम अपनी युवा पीढ़ी को बर्बाद होने नहीं देंगे। हमें देश को बर्बाद करने पर तुले इन शहरी नक्सलियों से अपने युवाओं को बचाना है। वे विदेशी शक्तियों के एजेंट हैं। गुजरात उनके समक्ष कभी अपना शीश नहीं झुकाएगा। गुजरात उन्हें बर्बाद कर देगा।’’