प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर के जमशेदपुर कार्यक्रम को लेकर लगातार नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। अब यह लगभग कंफर्म हो गया है कि प्रधानमंत्री टाटानगर स्टेशन से टाटा पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे उसके अलावे टाटा बरहमपुर सहित झारखंड से होकर गुजरने वाली पांच अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री पूर्वाहन 10: 00 बजे सोनारी हवाई अड्डे पर उतरेंगे. 10:30 तक टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से वंदे भारत रवाना करने के अलावे प्लेटफार्म के बाहर पार्किंग में बने समारोह स्थल से सरकारी योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन वर्चुअल करेंगे ।इसके बाद 10:30 बजे टाटानगर स्टेशन से बिष्टुपुर के लिए रवाना होंगे। वोल्टास बिल्डिंग के पास लौटते हुए करीब 1 किलोमीटर का उनका रोड शो होगा। उसके बाद गोपाल मैदान में आयोजित सभा को भी संबोधित करेंगे अब तक की जानकारी के अनुसार रोड शो करीब आधे घंटे का होगा प्रधानमंत्री पूर्वाह्न साहब 11:15 बजे गोपाल मैदान पहुंचेंगे और वहां सभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 12:30 बजे यहां से वापस लौट जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री उस दिन टाटानगर स्टेशन से जिन सरकारी योजनाओं का शुभारंभ करेंगे उसमें हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन के पास करीब 45 करोड़ की लागत से बनने वाले रेलवे मेंटेनेंस वर्कशॉप का भी वे आनलाइन शिलान्यास करेंगे। मधुपुर में भी एक पुल के शिलान्यास की बात कही जा रही है ।
प्रधानमंत्री उस दिन दिन 6 बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को रवाना करेंगे उसमें
टाटा पटना
वाराणसी देवघर
टाटा बरहमपुर
हावड़ा टाटानगर राउरकेला
हावड़ा धनबाद गया
हावड़ा दुमका भागलपुर
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल है। अब टाटा बरहमपुर और बाकी अन्य ट्रेनों के भी नंबर जारी कर दिए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार टाटा पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 8 बोगी रहेगी और सोमवार को इसका परिचालन नहीं होगा। हावड़ा गया बंदे भारत में 16 बोगियां होगी और गुरुवार को इसका परिचालन नहीं होगा। हावड़ा गया वंदे भारत ट्रेन के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है कि इसका नियमित परिचालन 18 सितंबर से होगा बाकी अन्य ट्रेनों के परिचालन को लेकर कोई पुष्ट जानकारी नहीं आई है कि उनका नियमित परिचालन किस दिन से किया जाएगा। संभावना व्यक्त जा रही है कि क्योंकि 16 सितंबर को सोमवार है और उसे दिन टाटा पटना वंदे भारत का परिचालन नहीं होना है इसलिए 16 सितंबर के बाद किसी दिन से इस ट्रेन का नियमित परिचालन शुरू होगा।