गुजरात के हजीरा में PM नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार (28 अक्टूबर) को 60 हजार करोड़ रुपये की लागत से अर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया की विस्तार परियोजना का शिलान्यास किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने वहां की जनता को बधाई देते हुए कहा कि इस स्टील प्लांट के विस्तार से न केवल इनवेस्टमेंट आएगा बल्कि भविष्य के लिए नई संभावनाओं के द्वार भी खुलेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश गुजरात और देश के युवाओं के लिए रोजगार के अनेक अवसर बनाएगा. आज दुनिया हमारी तरफ बहुत उम्मीद से देख रही है. भारत दुनिया का बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. सरकार इस सेक्टर के विकास के लिए आवश्यक पॉलिसी एनवायरनमेंट बनाने में तत्परता से जुटी है.
भारत स्टील की सबसे बड़ी इंडस्ट्री बना
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जब देश में स्टील सेक्टर मजबूत होता है, तो इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर मजबूत होता है. जब स्टील सेक्टर का विस्तार होता है, तो रोड, रेलवे, एयरपोर्ट और बंदरगाह का विस्तार होता है. पिछले आठ वर्षों में सभी के प्रयासों की वजह से भारत की स्टील इंडस्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक इंडस्ट्री बन गई है. इस इंडस्ट्री में विकास की अपार संभवानाएं हैं.