PM मोदी के मन की बात:
नई दिल्ली 28 मार्च
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो कार्यक्रम मन की बात को संबोधित कर रहे हैं। ये इस साल यह तीसरा जबकि, अब तक का 75वां एपिसोड है। प्रधानमंत्री ने इसके लिए देश के लोगों को बधाई दी। कहा, ‘ऐसा लगता है कि मानो यह कल ही बात हो, जब हमने मन की बात शुरू की। 3 अक्टूबर 2014 से शुरू हुआ सफर होली तक पहुंच गया।’
प्रधानमंत्री ने पिछले साल 22 मार्च को लगे जनता कर्फ्यू को याद किया। कहा, पिछले साल मार्च में ही जनता ने पहली बार जनता कर्फ्यू का नाम सुना था। अनुशासन का यह सबसे बड़ा उदाहरण था। पूरी दुनिया ने हमारे इस काम को सराहा। आने वाली पीढ़ियां इसको लेकर गर्व करेंगी। मोदी ने आगे कहा, ‘कोरोना वॉरियर्स के लिए थाली और ताली बजाकर जो सम्मान और आदर पूरे देश ने कोरोना वॉरियर्स की हिम्मत बढ़ाई। उन्होंने कई लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाली।’
दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम चला रहे
मोदी ने कहा, पिछले साल इस समय सवाल था कि वैक्सीन कब तक आएगी। आज हम दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम चला रहे हैं। देश के कोने-कोने से हम ऐसी खबरें सुन रहे हैं, ऐसी तस्वीरें देख रहे हैं जो हमारे दिल को छू जाती हैं। यूपी के जौनपुर में 109 वर्ष की बुजुर्ग मां, राम दुलैया जी ने टीका लगवाया है। ऐसे ही दिल्ली में भी 107 साल के केवल कृष्ण जी ने वैक्सीन की डोज ली है। हैदराबाद में 100 साल के जय चौधरी जी ने वैक्सीन लगवाई और सभी से अपील भी है कि वैक्सीन जरूर लगवाएं। मैं ट्वीटर-फेसबुक पर भी ये देख रहा हूं कि कैसे लोग अपने घर के बुजुर्गों को वैक्सीन लगवाने के बाद उनकी फोटो अपलोड कर रहे हैं।
क्रिकेटर मिताली राज को बधाई दी
पीएम मोदी ने हाल ही में 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज को बधाई भी दी। पीएम ने कहा, मुझे इंदौर की रहने वाली सौम्या ने इस ओर मेरा ध्यान आकर्षित किया और इसका जिक्र ‘मन की बात में करने के लिए कहा था। यह विषय है – भारत की Cricketer मिताली राज जी का नया record। मिताली जी, हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दस हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई। मिताली आज लाखों-करोड़ों के लिए प्रेरणा हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज एजुकेशन से लेकर ,एंटरप्रिन्योरशिप, आर्म्ड फोर्स से लेकर साइंस तक, हर क्षेत्र में देश की बेटियां अपनी अलग पहचान बना रही हैं। मुझे विशेष खुशी इस बात से है कि बेटियां खेलों में अपना एक नया मुकाम बना रही हैं। प्रोफेशनल च्वाइस के रूप में खेल एक पसंद बनकर उभर रहा है।’