‘समृद्ध लोकतंत्र के लिए आलोचना एक शुद्धि यंत्र है…’
‘परीक्षा पर चर्चा’ 2023 के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक परीक्षा से निकले और जिंदगी निकल गई, ऐसा संभव नहीं है. आज तो डगर-डगर पर परीक्षा देना होता है. कहां-कहां नकल करोगे. नकल से जिंदगी नहीं बनती. जिंदगी की परीक्षा में फंसे रहोगे. जो मेहनत करते हैं, उनसे मैं कहूंगा कि मेहनत आपकी जिंदगी में रंग लाएगा. कोई कुछ नंबर ज्यादा ले आएगा, पर आपकी जिंदगी में रुकावट नहीं बन पाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले छात्रों के साथ संवाद करेंगे. दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में ‘परीक्षा पे चर्चा’ का छठा संस्करण आज आयोजित किया जाएगा. तालकटोरा स्टेडियम में आज आयोजित होने वाले परीक्षा पे चर्चा-2023 कार्यक्रम में देश भर के छात्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्यक्तिगत रूप से मिलने का मौका मिलेगा. विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 200 छात्र इस कार्यक्रम में अतिथि होंगे, जिनमें से 102 देश भर के विभिन्न राज्य बोर्डों से आए हैं.
पीएम मोदी बोले- दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा हमारे देश में है, जिस पर देश को गर्व होना चाहिए
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा हमारे देश में है, जिस पर देश को गर्व होना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि एक बार UN में मैंने जान-बूझकर कुछ तमिल भाषा के शब्द कहे, क्योंकि मैं दुनिया को यह दिखाना चाहता था कि दुनिया की सबसे पुरानी भाषा हमारे पास है. पीएम मोदी ने कहा कि नई भाषाएं सीखना हमारे लिए न केवल नए शब्दों और वाक्यों को सीखने और जानने का द्वार खोलता है, बल्कि प्राचीन विरासत, इतिहास, संस्कृति और इनसे जुड़ी सदियों पुरानी सभ्यताओं के बारे में भी जानने का द्वार खोलता है.
PM मोदी ने कहा- प्रतिस्पर्धा में अपनी शांति नष्ट न करें
‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में PM मोदी ने कहा कि अपने साथियों के साथ खुद की तुलना और प्रतिस्पर्धा करने की लगातार भावना में न तो अपनी आंतरिक शांति को नष्ट करें और न ही अपनी परीक्षा को अपना जीवन मानें. इनसे परे भी एक जीवन है. जितना अधिक आप सकारात्मक और मुक्त महसूस करेंगे, आप जीवन में उतना ही बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
PM मोदी ने कहा- एक स्पेशल ‘नो टेक्नोलॉजी जोन’ टाइम तय करें
पीएम मोदी ने कहा कि हमको एक स्पेशल ‘नो टेक्नोलॉजी जोन’ टाइम तय करना चाहिए. जैसे आप में से कई लोग धार्मिक त्योहारों के दौरान उपवास करते हैं, वैसे ही टेक्नोलॉजी से दूर रहने का समय तय होना चाहिए. हमें टेक्नोलॉजी का उपयोग जरूर करना चाहिए, मगर किसी भी तरह इसका गुलाम नहीं बनना है