पप्पू सरदार ने कविता के अंदाज में समझाया
जमशेदपुर, 14 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन 17 सितंबर को मनाया जाएगा। इसके लिये अलग अलग तरीके से तैयारी भी हो रही है। इधर माधुरी दीक्षित के प्रशंसक , जेएनएसी के ब्रांड एम्बेसडर पप्पू सरदार ने अपने अंदाज में पीएम मोदी के लिये कुछ पंक्तियां कविता के रुप में लिखी हैं। पप्पू कोई कवि, लेखक नहीं लेकिन अपनी भाषा में उन्होंने जो कुछ लिखा है उसके कुछ ऐसी बातें हैं जो गौरतलब है। पप्पू लिखते हैं
मुझे पता नहीं 70 सालों में क्या हुआ
मुझे पता नहीं आठ सालों में क्या हुआ
मुझे पता है कि एक काम वह हो गया
जो सभी के मान सम्मान का है
जो अंग्रेजों की हुकूमत में भी नहीं हुआ
जो आदिकाल से चला आ रहा था
उसे दूर किया है इस महान इंसान ने अवतरित होकर
वह काम था खुले में शौच बंद करवाना
पप्पू की भाषा भले कवियों वाली न हों लेकिन उन्होंने जो बातें लिखी हैं वह गौरतलब है। पप्पूू खुद जेएनएसी के ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर स्वच्छता अभियान के जरिये लोगोंको जागरुक करते रहे हैँ। हाल ही तीज के अवसर पर उन्होंने नि:शुल्क मेहंदी लगवानेका जो बड़ा कार्यक्रम किया था उस दौरान भी महिलाओं के बीच उन्होंने स्वच्छता का संदेश दिया था।
पीएम मोदी का राजनीतिक विरोध हो सकता है लेकिन खुले में शौच को बंद करवाने का उनका अभियान महिलाओं को सम्मान दिलाना वाला भी रहा है।