PM मोदी ने नए मंत्रियो को दिए मंत्र,साथ लेंगे 65मंत्री शपथ

नरेंद्र मोदी आज (9, जून) तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर.. लेंगे
गरीब लोगों और कार्यकर्ताओं पर विशेष ध्यान दें- मोदी की सलाह
पीएम आवास पर हुई बैठक में नरेंद्र मोदी ने कहा, सारे सांसद एक जैसे हैं. ईमानदारी पर ध्यान दें. गरीब लोगों और कार्यकर्ताओं पर विशेष ध्यान दें. कम से कम चार दिन मंत्रालय में काम करें और बाकी समय क्षेत्र में बिताएं. परिवार, रिश्तेदार को किसी पद पर नियुक्त ना करें. नरेंद्र मोदी ने भावी मंत्रियों से कहा, समय से पहले राष्ट्रपति भवन पहुंचे.

पंजाब के लिए एक शुरुआत- रवनीत सिंह बिट्टू
बीजेपी नेता और संभावित भावी राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा है कि पंजाब के लिए ये एक शुरुआत है. मेरे लिए बड़ी जिम्मेदारी है. पंजाब के हालत गंभीर हैं. मुझे खुशी से ज्यादा जिम्मेदारी का एहसास है.
: 100 दिन के एजेंडे पर करना है काम- मोदी की सलाह
नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास पर हुई बैठक में संभावित मंत्रियों से कहा है कि वे 100 दिनों के एजेंडा पर काम करने के लिए तैयार हो जाएं. मोदी ने सभी को मंत्रिपरिषद में शामिल होने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि हमें विकसित भारत एजेंडा को जारी रखने की जरूरत है. विकास कार्य बिना किसी रुकावट के चलते रहेंगे. उन्होंने 100 दिनों की योजना पर काम करने का निर्देश दिया है.
मोदी सरकार में 65 मंत्री लेंगे शपथ
नरेंद्र मोदी की नई सरकार में 65 मंत्री शपथ लेने वाले हैं. मोदी आज राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. इस दौरान उनके साथ मंत्रियों को भी शपथ दिलवाई जाएगी. पीएम आवास पर मोदी ने संभावित मंत्रियों के साथ चर्चा भी की है.

Share this News...