PM मोदी मां हीराबा से मिले: साथ में चाय भी पी

अहमदाबाद
रविवार को PM नरेंद्र मोदी एक बार फिर गुजरात पहुंचे। वे अहमदाबाद एयरपोर्ट से सीधे मां हीराबा से मिलने गांधीनगर पहुंचे। मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और साथ में चाय भी पी। प्रधानमंत्री मां से मिलने के बाद पार्टी ऑफिस ‘कमलम’ जाएंगे। सोमवार को वे सुबह 8.30 बजे अहमदाबाद के राणीप में मतदान करेंगे।
बता दें कि गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों के लिए सोमवार को मतदान होगा। इनमें एक बड़ा हिस्सा मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा से लगने वाली सीटों का भी है, जिसमें आदिवासी बहुल पंचमहल भी है। इन क्षेत्रों में गुजरात की राजधानी गांधीनगर, अहमदाबाद, वडोदरा और दूध उत्पादन के लिए विश्व प्रसिद्ध आणंद भी शामिल है।
पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह के क्षेत्र भी
गुरुवार को प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद में लगभग 50 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इस चरण में जिन सीटों में चुनाव होना है उनमें प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का क्षेत्र भी शामिल है। ऐसे में भाजपा के लिए यह चरण अहम होगा। खासकर उत्तर गुजरात, जहां पिछली बार वह कांग्रेस से पिछड़ गई थी।
पीएम ने गुजरात में की कई रैलियां

राज्य में 27 सालों से सत्ता पर काबिज बीजेपी की वापसी के लिए पीएम मोदी ने पूरा जोर लगाया है. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी ने कई रैलियां और रोड शो किए हैं. इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर जमकर हमला भी बोला.

8 दिसंबर को आएंगे चुनाव के नतीजे

गुजरात में पहले फेज के लिए 1 दिसंबर को मतदान हुआ था. इस दौरान करीब 60 प्रतिशत वोट पड़े. इस बार बीजेपी (BJP) को कांग्रेस (Congress) के साथ-साथ आम आदमी पार्टी (AAP) से भी चुनौती मिल रही है. गुजरात चुनाव के नतीजे हिमाचल चुनाव के साथ 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.

Share this News...