नई दिल्लीः देश आज अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार आठवीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आजादी के नायकों को याद किया. पीएम ने अपने भाषण में कई विकास योजनाओं का भी जिक्र किया.
मोदी ने विकास योजनाओं पर कहा कि सभी गांवों में सड़कें हों, सभी परिवारों के पास बैंक अकाउंट हो, सभी लाभार्थियों के पास आयुष्मान भारत का कार्ड और शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों के पास उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन देने के लिए काम किया जा रहा है.
गरीबों को दिया जाएगा पोषणयुक्त चावल
पीएम मोदी ने कहा कि जब देश के हर गरीब व्यक्ति तक पोषण पहुंचाना भी सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि सरकार अपनी अलग-अलग योजनाओं के तहत जो चावल गरीबों को देती है, उसे फोर्टिफाई करेगी, गरीबों को पोषणयुक्त चावल देगी. राशन की दुकान पर मिलने वाला चावल हो, मिड डे मील में मिलने वाला चावल हो, वर्ष 2024 तक हर योजना के माध्यम से मिलने वाला चावल फोर्टिफाई कर दिया जाएगा.
सौ लाख करोड़ की गति शक्ति योजना
पीएम ने सौ लाख करोड़ की गति शक्ति योजना का एलान किया. उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह से नए एयरपोर्ट बन रहे हैं, उड़ान योजना जगहों को जोड़ रही है, ये अभूतपूर्व है. गति शक्ति का नेशनल मास्टर प्लान हम आपके सामने आएंगे. सौ लाख करोड़ से भी ज्यादा की यह योजना लाखों नौजवानों के लिए रोजगार देगी. गति शक्ति देश की इकोनॉमी को इंटीग्रेटेड पाथवे देगा और सभी रोड़ों को हटाएगी. लोगों के ट्रेवल टाइम में कमी आएगी.
बता दें कि 15 अगस्त की वजह से दिल्ली में चप्पे चप्पे पर कड़ी सुरक्षा है. दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर बैरिकेडिंगऔर आने जाने वालों की सख़्ती से जांच हुई. रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर भी कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए थे. कोरोना की वजह से कार्यक्रम में कम लोग मौजूद थे. समारोह स्थल पर तीनों सेना प्रमुख, ओलिंपिक विजेता, केंद्रीय मंत्री और नेता मौजूद थे. कोरोना के ही चलते सिर्फ एनसीसी के बच्चे इसमें शामिल हुए हैं इस बार भी लालकिले की प्राचीर को खूबसूरती से सजाया गया. महात्मा गांधी, सरदार पटेल और सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर बनाई गई है. लालकिले पर पहली बार तीन हेलीकॉप्टरों से फूलों की बारिश हुई. वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को देश को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना से अभी भी सावधान रहने की ज़रूरत है.उन्होंने कहा कि संसद देश के लोकतंत्र का मंदिर है और जल्द ही ये मंदिर नए भवन में स्थापित होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने देश का गौरव बढ़ाया है.