Pm मोदी को आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने लिखा पत्र, चांडिल डैम के विस्थापितों की 40 साल से लंबित समस्या समाधान की मांग

चांडिल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आजसू के केंद्रीय सचिव सह जनसेवा ही लक्ष्य के संस्थापक हरेलाल महतो ने चांडिल डैम के विस्थापितों की समस्या समाधान के लिए आग्रह किया। इस संबंध में हरेलाल महतो ने प्रधानमंत्री को ई-मेल, स्पीड पोस्ट व फैक्स के माध्यम से पत्र प्रेषित किया। पत्र में लिखा गया है कि विगत 40 साल से चांडिल बांध के विस्थापितों का समस्या समाधान नहीं हुआ है। इस परियोजना के लिए चांडिल अनुमंडल के 112 गांव के निवासियों ने राज्य एवं देश की विकास के लिए अपने पूर्वजों के जमीन-मकान सरकार को अधिग्रहण करने दिया। चालीस साल बीत जाने के बाद भी विस्थापितों की समस्या समाधान के लिए सरकार द्वारा नीतिगत कार्य नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण विस्थापित परिवार के सदस्यों को अनेक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। पत्र के माध्यम से पुनर्वास स्थल के जमीन का मालिकाना हक देने, विस्थापित परिवार के सदस्यों को योग्यता अनुसार टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, उषा मार्टिन आदि कोल्हान प्रमंडल में स्थित विभिन्न कंपनियों में 25 प्रतिशत नियुक्ति करने, चांडिल अनुमंडल के चिलगु, सुकसारी, चावलीबासा, मानीकुई, काटिया, तारकुआं, कान्दरबेडा, गांगुडीह एवं कपाली पुनर्वास स्थल में विस्थापित परिवार के छात्र-छात्राओं के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र खोलने, नर्मदा परियोजना के तहत चांडिल बांध के विस्थापितों को विशेष पैकेज देने व पुनर्वास नीति 2013 के तहत सरकारी पद में विस्थापितों को नियुक्ति करने का मांग की गई।

Share this News...