वाह मोदी जी वाह, जिन सड़कों को दुरुस्त करने के लिए सालों साल आंदोलन होते रहे, आपके एक दौर ने कर दिया कायाकल्प

*

जिस तरह से स्टेशन रोड से बिस्टुपुर जाने वाले रास्ते में सफाई का काम एवं रंग रोगन हो रहा है, मन करता है कि दुर्गा पूजा एवं दीपावली से पहले प्रत्येक वर्ष मोदीजी का आगमन हो जाए तोख़ासकर जुगसलाई निवासियो को भी अच्छे रास्ते देखने को मिले ,साफ सफाई वाला वातावरण देखने को मिले | जुस्को, जुगसलाई नगरपरिषद एवं रेलवे साथ मिलकर जो कार्य कर रहे हैं वो एक बार तो देखने लायक है | अब कोई भी यह कह कर अपना पल्ला नहीं झाड़ रहा है कि फलाना एरिया हमारे क्षेत्र मे नहीं आता, फलाना एरिया की जिम्मेदारी मेरी नहीं है। अब तो पता नहीं क्या बात हुई कि तीनो ही (रेल्वे, जुस्को एवं , जुगसलाई नगरपरिषद) ताल से ताल मिलाकर काम कर रहे है | और यह इनका काम भी है पर काम से बचने और इच्छाशक्ति की कमी के कारण जुगसलाई वासी गंदगी में रहने को विवश थे।एवचकाचक रोड की असुविधा के साथ रहना पड़ रहा थम | टाटा पिगमेंट गेट के पास तो सड़क इतनी खराब रहती है कि उसके लिए कई आन्दोलन तक हुए लेकिन सब अपना पल्ला झाड़ते रहे की फलाना एरिया मेरा नहीं है इसलिए हम रोड नहीं बनाएंगे, दूसरे को बोलने जाओ तो तकनीकी पेंच बोलकर अपना पल्ला झाड़ लेते | लेकिन अब क्या हुआ सारे तकनीकी पेंच खत्म हो गए रातों रात और एक ही दिन मे सड़क को चकाचक कर दिया गया भाई यह काम तो पहले भी हो सकता था | सड़क किनारे हरियाली दिखे उसके लिए भी प्लानटेंशन किए जा रहे हैं ताकि स्टेशन से बिष्टुपुर तक का एरिया साफ़ सुथरा और सुन्दर दिखे | क्या यह जिम्मेदारी सिर्फ एक दिन के लिए है बाकी दिनों मे ऐसा काम क्यों नहीं होता, क्यों अभी की तरह बाकी समय भी इतनी तत्परता नहीं दिखाई जाती | क्या बाकी समय जिम्मेदारी नहीं बनती की साफ़ सफाई का ध्यान रखा जाए, जो सड़क सबसे व्यस्त है रेल्वे स्टेशन जाने के लिए उस सड़क को चकाचक नहीं रहना चाहिए | बस यही दिक्कत है कि अगर सभी विभाग अपनी अपनी जिम्मेदारी के लिए सजग रहे, दृढ़ इच्छाशक्ति रखे तो कुछ भी असंभव नहीं जैसा कि अभी हो रहा है | अब देखना यह होगा कि काम को कितनी गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया गया है क्या यह सिर्फ एक दिन के लिए है या सिर्फ खानापूर्ति है हमारे प्रधानमंत्री जी के आँखों मे धूल झोंकने के लिए है कि कितना अच्छी व्यवस्था है यहां | खुदा ना करे कि एक दो दिन यहा बारिश हो जाए अगर ऐसा हुआ तो टाटा पिगमेंट गेट के पास जो मिनी तालाब बनता है उस स्थिति से प्रशासन कैसे निपटेगा | तब माननीय प्रधानमंत्री जी के काफिले को कैसे ले जाया जाएगा, उसके लिए भी वैकल्पिक व्यवस्था के बारे में प्रशासन को विचार करना चाहिए | बाकी उनके जाने के बाद तो वही होना है जो बचपन से देखते आये हैं, क्यों सही कहा ना…
PM का जमशेदपुर दौरा : रेलवे DRM के आदेश के बाद बना पिगमेंट गेट रोड सड़क, स्टेशन ओवर ब्रिज रोड भी होगा दुरुस्त, भाजपा नेता अंकित आनंद ने उठाई थी माँग

स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता विकास सिंह ने यह मुद्दा उठाया था, जिसपर हस्तक्षेप करते हुए पूर्व भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने बीते 05 सितंबर को सोशल मीडिया हैंडल एक्स [पूर्व में ट्विटर] पर उठाया था। इस मामले में चक्रधरपुर रेलवे डिवीज़न के डीआरएम ने ईंजीनियरिंग विभाग को संबंधित विषय में समाधान का निर्देश दिया था। गुरुवार को रेलवे विभाग के प्रयास और जिला उपायुक्त की पहल से उक्त सड़क का मरम्मतीकरण कार्य कराया गया, कार्य प्रगति पर है। भाजपा नेता अंकित आनंद ने संवेदशनशील प्रयास के लिए रेलवे DRM और जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के प्रति आभार जताया है, साथ ही आग्रह किया कि स्टेशन ओवर ब्रिज की जर्जर सड़क पर भी अविलंब संज्ञान लेकर उसे दुरुस्त कराने से जनता को राहत मिलेगी।

Share this News...