रांची 14 नवंबर इएमएस पीएम नरेंद्र मोदी आज देर रात करीब साढे नौ बजे रांची पहुंचे जहां उनको जोरदार स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से निकलकर वे राजभवन की ओर प्रस्थान कर गए ं. इस दौरान हिनू, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, हरमू चौक, किशोरगंज चौक, रातू रोड चौक, एलपीएन शाहदेव चौक पर उनका स्वागत किया जाएगा. पीएम मोदी राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद बुधवार को पीएम रांची और खूंटी उलिहातू में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का राज्यपाल, सीएम हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने स्वागत किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रांची वासियों ने जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक लाखों लोगों की भीड़ पीएम मोदी को देखने के लिए जुटी थी. लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने को आतुर दिखे. जहां से भी पीएम मोदी गुजरे नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और जय श्री राम के नारे लगे. पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर जगह-जगह भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. झारखंड पुलिस के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान भी मुस्तैद रहे. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रांची पहुंचे हैं. वे बुधवार को खूंटी की उलिहातू का दौरा करेंगे.
खूंटी में वे आदिवासी नायक बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर उनकी जन्मस्थली से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को हरी झंडी दिखाएंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. दो महीने तक चलने वाली यात्रा में कहानियों, नुक्कड़ नाटकों और प्रश्नोत्तरी के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं से होने वाले लाभों को देश के दूरदराज के क्षेत्रों तक पहुंचाया जाएगा.
पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त करेंगे जारी
पीएम मोदी इस दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 18 हजार करोड़ रुपये की 15वीं किस्त भी जारी करेंगे. प्रत्यक्ष लाभ भुगतान के तहत आठ करोड़ से अधिक लाभार्थियों के खाते में यह राशि जाएगी.
विकास की कई परियोजनाएं
प्रधानमंत्री रेल, सडक़, शिक्षा, कोयला, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जैसे कई क्षेत्रों की 7200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन, राष्ट्र को समर्पित और शिलान्यास भी करेंगे. इनमें एनएच 133 के महगामा-हंसडीहा खंड के 52 किमी लंबे हिस्से को चार लेन में बदलने, एनएच114 ए के बासुकीनाथ-देवघर खंड के 45 किलोमीटर लंबे हिस्से को चार लेन करना, केडीएच-पूर्णाडीह कोल हैंडलिंग प्लांट और आईआईटी रांची का नया शैक्षणिक और प्रशासनिक भवन शामिल है.
पीएम पीवीटीजी विकास मिशन का शुभारंभ
साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजातीय गौरव दिवस पर बुधवार को आदिवासी सशक्तीकरण के लिए पीएम पीवीटीजी विकास मिशन की शुरुआत करेंगे. इसके तहत सरकार विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के लिए 24,000 करोड़ रुपये की योजना शुरू करेगी. इससे 28 लाख आदिवासियों का समग्र विकास होगा.
वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में, पीवीटीजी की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार के लिए मिशन शुरू करने की घोषणा की गई थी. 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 75 पीवीटीजी निवास करते हैं,
जिनकी आबादी करीब 28 लाख है. ये जनजातियां दूरस्थ व दुर्गम वन क्षेत्रों में बिखरी बस्तियों में रहती हैं. इसलिए उन तक सडक़ एवं दूरसंचार कनेक्टिविटी, बिजली, सुरक्षित आवास, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य व पोषण तथा स्थायी आजीविका के मौकों तक बेहतर पहुंच जैसी बुनियादी सुविधाएं देने के लिए यह योजना बनाई गई है.