प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ धाम की यात्रा पर जाएंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान लगभग 3:30 घंटे का वक्त केदारनाथ में बिताएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू की जा चुकी है। वहां सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त भी किए जा रहे हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री आदि शंकराचार्य की समाधि सहित कई प्रमुख अवसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास भी करेंगे। इसके साथ ही वह पुनर्निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मनोज गोयल और पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल भी लगातार केदारनाथ यात्रा में डटे हुए हैं।
पीएमओ ने कहा कि यह पुनर्निमाण कार्य प्रधानमंत्री की निगरानी और निर्देशन में हुआ है। वह लगतार इसकी निगरानी भी करते रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री सरस्वती आस्थापथ के इर्दगिर्द हुए निर्माण कार्य व जारी विकास कार्यों की समीक्षा व अवलोकन भी करेंगे।