PM मोदी रांची पहुंचे, टाटानगर स्टेशन पर भारी बारिश के बाद भी उमड़ी भीड़

जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। बारिश के बीच भी लोगों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज टाटानगर रेलवे स्टेशन से टाटा पटना समेत 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। वहीं रेलवे स्टेशन पार्किंग में बने सभा स्थल पर 660 करोड़ रेल परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे इसके साथ की पीएम आवास योजना, 5 करोड़ की राशि का लोगों को बैंक अकाउंट में सीधा ट्रांसफर भी करेंगे। करीब 1 घंटे तक का रेलवे स्टेशन पर उनका कार्यक्रम है।
6 वंदे भारत एक्सप्रेस का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ

1. टाटानगर – पटना वंदे भारत एक्सप्रेस

2. ब्रह्मपुर – टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस

3. राउरकेला – हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस

4. देवघर – वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस

5. भागलपुर – हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस

6. गया – हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
[15/09, 09:08] Ranjaj Jha: * परियोजना की लागतः रु. 140.01 करोड़

• अधीनस्थ राज्य/जिला: झारखंड (देवघर)

• लाइन की लंबाई: 7.40 किमी

सुविधाएं:

• हावड़ा-दिल्ली मेनलाइन पर ट्रेनों की रुकावट की समस्या से मुकि मिलेगी।

* बाईपास लाइन के चालू होने से गिरिडीह एवं जसीडीह के बीच यात्रा के समय में कमी आएगी।

हजारोाग टाउन कोरिंग डिपो (का शिलान्यास)

• परियोजना लागतः रु. 40.8 करोड़

* अधीनस्थ राज्य/जिला: झारखंड (हजारीबाग)

* स्टेशनः हजारीबाग टाउन

* चरण-1 के अंतर्गत, स्टेशन में उपलब्ध जगह का इस्तेमाल एक वाशिंग पिट, एक स्टॉब्लग लाइन तथा एक संटिंग लेक के निर्माण हेतु किया जा रहा है।

सुविधाएं:

* झारखंड राज्य के सबसे अधिक जनबाहुल्य जिले में से एक हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन से नई ट्रेन सेवाओं के शुभारम्भ करने के नए अवसर उपलब्ध होंगे।

• वर्तमान ट्रेनों के टर्मिनेसन के विस्तार की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

• इस स्टेशन में कोचिंग स्टॉकों के रखरखाव की सुविधा

कुरकुरा-कानारोवां (24.4 किमी) दोहरीकरण बन्डामुन्डा-रांची (158.5 किमी) दोहरीकरण परियोजना का हिस्सा (राष्ट्र को समर्पण)

• परियोजना की लागतः रु. 466 करोड़

* अधीनस्थ राज्य/जिला: झारखंड (गुमला एवं सिमडेगा)

* लाइन की लंबाई: 24.4 किमी

* कुरकुरा-कानारोवा (24.4 किमी) बन्डामुण्डा-टांची अनुभाग का हिस्सा है, जो रांची, मुटी एवं चंद्रपुरा स्टेशन होकर राउरकेला गोलो मार्ग का हिस्सा है।

सुविधाएं:

• रांची से मध्य, पश्चिम एवं दक्षिण भारत तथा वापसी दिशा में कोचिंग ट्रेनों के अलावा बोकारो तथा राउरकेला इस्पात संयंत्रों से कच्ची सामग्रियों के साथ तैयार

इस्पात के आवागमन के लिए यह अनुभाग अत्यंत व्यस्त है।

• अनुभाग के दोहरीकरण के उपरांत, माल एवं यात्री ट्रैफिक में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है

4 अंडरपास (राष्ट्र को समर्पण)

अंडरपास का स्थान

1 गोमिया-बरकाकाना एवं बरकाकाना-हेन्देगीर: सबवे के द्वारा लेवल क्रॉसिंग नंबर 21/C/E का उन्मूलन

बरकाकाना-गढ़वा रोड सबसे के द्वारा लेवल क्रॉसिंग नंबर 17/C/T का

गढ़वा रोड-चोपान अनुभाग सबसे के द्वारा लेवल क्रॉसिंग नंबर 46/C/T का

गोमो-बरकाकाला अनुभाग सबसे के द्वारा लेवल क्रॉसिंग नंबर 33/C/T का

Share this News...