पीएम के कार्यक्रम को लेकर कल दो पहिए टेंपो, कार व बस का परिचालन भी सुबह छह बजे से पूर्णतः बंद रहेगा. चार बजे के बाद होगा सामान्य

*15 व 16 सितम्बर की सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक रहेगी नो इंट्री*
रविवार एवं सोमवार यानि 15 और 16 सितंबर को सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक शहर में नो इंट्री रहेगी. इस दौरान शहर में भारी वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा. रात 11 बजे के बाद ही भारी वाहनों का परिचालन हो सकेगा, इस संबंध में गुरुवार को उपायुक्त, एसएसपी और ट्रैफिक डीएसपी ने संयुक्त रूप से निर्देश जारी किया है. इसके अलावा 15 सितंबर को सुबह छह बजे से परसुडीह से जुगसलाई विष्टुपुर जाने वाले मार्ग में आम लोगों के लिए मोटरसाइकिल, स्कूटी, टेंपो, कार व बस का परिचालन भी सुबह छह बजे से बंद रहेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद अपराह्न करीब चार बजे के बाद मार्ग वाहनों को गुजरने की अनुमति होगी. इस दौरान परसुडीह से विष्टुपुर व साकची जाने वाले लोगों को परसुडीह बाजार से सलगाझरी या बारीगोड़ा के मार्ग से जेम्को के रास्ते साकची जाना होगा, वहीं पोटका से विष्टुपुर- मानगो जाने वाले लोगों को सरायकेला से आदित्यपुर टोल ब्रीज व मरीन ड्राइव के रास्ते आवागमन करना पड़ेगा. उक्त जानकारी डीएसपी ट्रैफिक संजय सिंह ने दी है.

Share this News...