अपने सेनापति का पार्थिव शरीर लेने खुद आए पीएम मोदी

नई दिल्ली
सीडीएस बिपिन रावत और सशस्त्र बलों के अन्य जवानों का पार्थिव शरीर गुरुवार रात करीब आठ बजे दिल्ली पहुंचा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी पालम हवाई अड्डे पहुंचे। उन्होंने सभी वीर सपूतों को श्रद्धासुमन अपित किए। तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में बुधवार को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की मौत हो गई थी। पीएम ने इसके बाद अपना दर्द बयां किया था।
पीएम मोदी ने रात करीब 9 बजे दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत और अन्य सशस्त्र बलों के जवानों को श्रद्धांजलि दी। इनका पार्थिव शरीर गुरुवार रात करीब आठ बजे दिल्ली पहुंचा। सैन्य विमान दुर्घटना में मारे गए जवानों के परिवार के कुछ सदस्य भी इस दौरान मौजूद रहे। पीएम के साथ रक्षा मंत्री, रक्षा राज्य मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और तीन सेना प्रमुख भी मौजूद रहे। इसके पहले आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में इस घटना पर अपना वयान दिया।
बुधवार को बिपिन रावत की मौत की सूचना के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा था- ”तमिलनाडु में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना से मैं बहुत दुखी हूं। इसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया है। उन्होंने अत्यंत परिश्रम के साथ भारत की सेवा की। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।”
राजनाथ और डोभाल ने भी दी श्रद्धांजलि
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (हृस््र) अजित डोभाल करीब सा?े 8 बजे एयरपोर्ट पहुंचे और सभी शहीदों के परिजनों से मिलकर बातचीत की। पीएम के बाद राजनाथ सिंह और अजित डोभाल ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया।

तीनों सेना प्रमुखों ने भी किए अंतिम दर्शन
ष्टष्ठस् बिपिन रावत समेत 13 शहीदों के अंतिम दर्शन के लिए तीनों सेना के प्रमुख भी पालम एयरपोर्ट पहुंचे। थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Share this News...