राष्‍ट्र के नाम संबोधन की खबर उड़ती रही, लेकिन PM मोदी ने चुपके से दाग दी बड़ी ‘मिसाइल’!

नई दिल्‍ली: PM नरेंद्र मोदी के सोमवार को राष्‍ट्र के नाम संबोधन की खबर उड़ती रही। यह और बात है कि उन्‍होंने चुपके से ट्विटर पर बड़ी न्‍यूज दी। सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ पर प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत ने आज मिशन दिव्यास्त्र का सफल परीक्षण किया। यह मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि एक ही मिसाइल अलग-अलग स्थानों पर धमाका कर सकेगी। इस प्रोजेक्‍ट के ल‍िए प्रधानमंत्री ने पूरी डीआरडीओ टीम को बधाई दी।

खास बात यह है कि इस प्रोजेक्‍ट की डायरेक्‍टर एक महिला हैं। इसमें महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। मिशन दिव्यास्त्र के परीक्षण के साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हो गया है जिनके पास एमआईआरवी क्षमता है। यह प्रणाली स्वदेशी एवियोनिक्स प्रणालियों से सुसज्जित है। पीएम मोदी ने म‍िशन द‍िव्‍यास्‍त्र के परीक्षण के बारे में ट्वीट के जरिये जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने इस म‍िशन के ल‍िए डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को बधाई दी।
इसके पहले इस तरह की मीडिया रिपोर्टें आईं कि पीएम राष्‍ट्र को संबोधित करने वाले हैं। इन रिपोर्टों में कयास लगाई गई थी कि मोदी सीएए पर कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं। हालांकि, पीएम मोदी ने सीएए पर घोषणा तो नहीं की। लेकिन, सरकार ने इसके नियमों को इसी दिन नोटिफाई किया। देश भर में हिंसक विरोध प्रदर्शन और विपक्षी राजनेताओं और गैर-भाजपा राज्यों के मुख्यमंत्रियों के कड़े प्रतिरोध के बीच दिसंबर 2019 में संसद ने सीएए को मंजूरी दे दी थी।

Share this News...