प्रधानमंत्री की देवघर रैली की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं संग बैठक करेंगे पूर्व सीएम

***************
दुमका , बाबा नगरी देवघर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित 12 जुलाई के कार्यक्रम की सफलता को लेकर
झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी 07 जुलाई को 11:00 बजे शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे, वही 3:00 बजे जामा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे, दूसरे दिन 08 जुलाई को वे 11:00 बजे दुमका विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे, इस संबंध में मीडिया प्रभारी पिंटू अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विधानसभा वार आहूत इस बैठक में क्षेत्र के मंडलों के पदाधिकारी, मंडलों के मोर्चा के अध्यक्ष एवं महामंत्री गण, सभी शक्ति केंद्रों के संयोजक एवं सहसंयोजक, पूर्व मंडल अथवा प्रखंड अध्यक्ष, क्षेत्र में रहने वाले प्रदेश पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य सांसद, पूर्व सांसद, विधायक,पूर्व विधायक अपेक्षित हैं । श्री अग्रवाल ने बताया कि जिला अध्यक्ष पारितोष सोरेन ने झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के कार्यक्रम की सफलता को लेकर
उपरोक्त बैठक के लिए *शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के संयोजक राम नारायण भगत ,सहसंयोजक संतोष सोरेन ,एवं गटटु कनानिया,*जामा विधानसभा क्षेत्र के लिए संयोजक अमरेंद्र सिंह मुन्ना ,सहसंयोजक मनोज पांडेय ,एवं विमल मरांडी, दुमका विधानसभा क्षेत्र के लिए संयोजक निवास मंडल ,सहसंयोजक श्रीमती अमिता रक्षित एवं गुंजन मरांडी ,बनाए गए हैं* यहां बताते चलें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को बाबा नगरी बैद्यनाथ धाम में कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे । श्री मोदी की कार्यक्रम की सफलता के लिए सांसद निशिकांत दुबे ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठक की थी।

Share this News...