3,4, 5 नवंबर को अमित शाह की धालभूमगढ , पीएम मोदी की चाईबासा और राजनाथ सिंह की साकची में चुनावी सभाएं

कोल्हान में बीजेपी का धुंआधार प्रचार
जमशेदपुर,घाटशिला, 2 नवंबर (रिपोर्टर) :अगले तीन दिनों तक झारखंड में भाजपा एवं एनडीए प्रत्याशियों के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमितशाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चुनावी सभाएं होंगी। घाटशिला विधानसभा के भाजप प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन और बहरागोड़ा के प्रत्याशी दिनेशानंद गोस्वामी के पक्ष में चुनाव प्रचार में 3 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह धालभूमगढ़ के नरङ्क्षसहगढ़ हाट चाली मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
भाजपा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने बताया कि 3, 4 और 5 नवंबर को क्रमश: धालभूमगढ, चाईबासा और जमशेदपुर में पार्टी की ओर से विशाल जनसभा की तैयारी की गई है। जहां 3 नवंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पुर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ स्थित एयरपोर्ट मैदान में सुबह 11 बजे विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को चाईबासा स्थित टाटा कॉलेज मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर 1 बजे हेलीकॉप्टर से टाटा कॉलेज मैदान पहुंचेंगे और पहुंचने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, 5 नवंबर को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह साकची स्थित आमबगान मैदान में दोपहर 1 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
धालभूमगढ कार्यक्रम के लिये तैैयारी को अंतिम रूप दिया गया.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रांची से हेलीकॉप्टर से धालभूमगढ़ एयर पोर्ट पर उतरेंगे.वहां से सडक़ मार्ग से वे सभा स्थल तक जाएंगे.एयर पोर्ट से सभा स्थल तक बड़ी संख्या में सुरक्षा बल को तैनात किया गया है.आज इस मार्ग पर रिहर्सल किया गया. एयर पोर्ट से सभा स्थल तक की सडक़ को आज प्रशासनिक देख रेख में जे सी बी की मदद की मदद से दुरुस्त की गई.सभा स्थल को आज सीआरपीएफ ने अपने कब्जा में लेकर उसकी जांच पड़ताल की.सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुबह ग्यारह बजे पहुंचेंगे और आम सभा को संबोधित करेंगे.

Share this News...