PM Modi रविवार 15 सितंबर को जमशेदपुर आ रहे हैं. हवाई मार्ग से वे सोनारी एयरपोर्ट पर उतरेंगे और वहां से सड़क मार्ग से शहर में आयोजित सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम विशेष विमान से सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर सोनारी एयरपोर्ट पर उतरेंगे. सोनारी एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री का काफिला करीब 10 बजे तक जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगा.
टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. जिसमें टाटा से पटना वंदे भारत ट्रेन में स्कूल के बच्चे कुछ दूरी तक सफर करेंगे. प्रधानमंत्री बच्चों से बातचीत भी करेंगे. वंदे भारत ट्रेन को रवाना करने के बाद प्रधानमंत्री स्टेशन के बाहर पार्किंग एरिया में आयोजित सरकारी कार्यक्रम मे शामिल होंगे. इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सांसद विद्युत वरण महतो के अलावा पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहेंगे.
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त की राशि लाभुकों के अकाउंट में भेजा जाएगा. सरकारी कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री स्टेशन से रवाना होंगे और बिस्टुपुर के वोल्टास हाउस से रोड शो करेंगे. रोड शो को लेकर सड़क किनारे बैरिकेटिंग की गई है. रोड शो के बाद प्रधानमंत्री का काफिला गोपाल मैदान पहुंचेगा. जहां भाजपा द्वारा आयोजित परिवर्तन महारैली में प्रधानमंत्री सभा को संबोधित करेंगे. इस सभा स्थल में दर्शकों के बैठने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है. इस कार्यक्रम के बाद करीब 1.30 बजे पीएम गोपाल मैदान से अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे.
पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा
पीएम के दौरे को लेकर शहर में जिला पुलिस, रैफ, सीआरपीएफ के जवान शहर में जगह जगह सुरक्षा के तैनात रहेंगे. तीन हजार से ज्यादा सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. एसपीजी की पूरी टीम चारों कार्यक्रम स्थल पर कमान संभालेगी. इन चार कार्यक्रमों में किसी भी कार्यक्रम मे प्रवेश करने के लिए पहचान पत्र पास बनाया गया है. सड़क के दोनों किनारे स्थित दुकान मकान पर सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे. ड्रोन कैमरा पर प्रतिबंध लगाया गया है. बता दें कि प्रधानमंत्री का काफिला शहर के चार थाना सोनारी, बिस्टुपुर, जुगसलाई और बागबेडा क्षेत्र से होकर गुजरेगा. यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री जमशेदपुर में चार कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह पहली बार होगा कि कोई प्रधानमंत्री टाटानगर स्टेशन जाएंगे.