चांडिल : जमीन विवाद में विधवा आदिवासी महिला का पीएम आवास तोड़ डाला

Chandil,21 August: सरायकेला खरसवां जिला अंतर्गत चांडिल थाना क्षेत्र के चाकुलिया गांव में कुछ लोगों द्वारा एक विधवा आदिवासी महिला के निर्माणाधीन आवास को तोड़ने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि यह आवास पीएम आवास योजना के तहत चाकुलिया निवासी काजल देवी के नाम पर स्वीकृत हुआ था। विभाग की ओर से योजना की दो क़िस्त की राशि भी मिली है। उसी राशि से घर का निर्माण कार्य चल रहा था। घर की दीवारें बनकर तैयार हो गई थी और कुछ ही दिनों में छत की ढलाई होने वाली थी। लेकिन जमीन विवाद के कारण गत दिनों निर्माणाधीन घर की दीवारों को तोड़ दिया गया है और अब निर्माण कार्य रुक गया है जिससे महिला परेशान हैं और इधर उधर मदद की गुहार लगा रही हैं। काजल देवी एक विधवा आदिवासी महिला है। दो साल पहले उसके पति जागरण हेम्ब्रम की मौत हो चुकी हैं। काजल देवी को पांच छोटे छोटे बच्चे हैं । बड़ा बेटा दोनों आंखों से दिव्यांग है जो देख नहीं सकता है। काजल देवी स्वयं मजदूरी करती हैं और परिवार का भरण पोषण करती हैं।
काजल देवी ने उसके पीएम आवास को तोड़े जाने पर चांडिल थाने में लिखित शिकायत की है। महिला ने बताया है कि उसका परिवार अनाबाद झारखंड सरकार की जमीन पर 40 वर्षों से रह रहा है। गांव की ढुली माझियान की ख़तियानी जमीन पर काजल देवी का परिवार सिकमी अंश में रहता हैं। उसने बताया है कि अनाबाद बिहार सरकार जमीन पर ही पीएम आवास निर्माण हो रहा था। थाने में की गई शिकायत में काजल देवी ने कांदरबेड़ा निवासी हरीश चंद्र मार्डी तथा उसके छोटे भाई पर दबंगई दिखाते हुए गत 16 अगस्त को निर्माणाधीन पीएम आवास को तोड़ने का आरोप लगाया है। काजल देवी का कहना है कि जमीन पर हरीश चंद्र मार्डी तथा उसका छोटा भाई दावा कर रहा है। काजल देवी ने जमीन मापी करवाने को कहा था ,लेकिन हरीश चंद्र मार्डी व उसके भाई ने नहीं सुनी और घर के दीवारों को तोड़ दिया। काजल देवी का कहना है कि जमीन विवाद का निपटारा हुए बिना कोई किसी के घर को स्वयं कैसे तोड़ सकता है। जब पीएम आवास स्वीकृत किया गया था तब विभागीय अधिकारियों ने जमीन के कागजात जांच की थी। उसके बाद ही योजना को स्वीकृत किया था।
पंचायत के मुखिया नरसिंह सरदार ने कहा है कि जमीन विवाद उत्पन्न होने के बाद दोनों पक्ष को बुलाया गया था और मामले के निपटारे के लिए कार्यवाही शुरू की गई थी लेकिन हरीश चंद्र मार्डी व उसके सहयोगियों ने निर्माणाधीन पीएम आवास की दीवारों को क्षतिग्रस्त कर दिया। मुखिया ने कहा कि हरीश चंद्र मार्डी ने कानून का उल्लंघन करते हुए स्वयं लाभुक महिला के घर को क्षतिग्रस्त किया है, जबकि अनाबाद झारखंड सरकार जमीन पर लाभुक का घर निर्माण हो रहा है। मुखिया ने हरीश चंद्र मार्डी पर कड़ी कानूनी करवाई करने की मांग की है।

Share this News...