प्रशांत किशोर कांग्रेस में होंगे शामिल ,कल देंगे प्रेजेंटेशन

नई दिल्ली: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं. बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर कल कांग्रेस ज्वाइन करने के लिए पार्टी के साथ बातचीत करेंगे. प्रशांत किशोर कांग्रेस के सामने एक प्रेजेंटेशन भी देंगे, जिसके लिए उन्होंने 600 स्लाइड्स का प्रजेंटेशन तैयार कर लिया है. यह जानकारी प्रशांत किशोर के करीबी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को दी है.
PK ने कांग्रेस की वापसी के लिए 600 स्लाइड्स का प्रेजेंटेशन तैयार किया है। बताया जा रहा है कि अभी किसी ने भी पूरा प्रेजेंटेशन नहीं देखा है। कांग्रेस को मजबूत करने के लिए राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पार्टी को जो टिप्स दिए हैं, वे अब बाहर आने लगे हैं।
कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के अनुसार PK ने अपने ब्लू प्रिंट में पार्टी को पुराने सिद्धांतों पर लौटने, जमीनी कार्यकर्ताओं को मजबूत करने और स्थायी पार्टी अध्यक्ष नियुक्त करने को कहा है।
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं को यह बता दिया है कि प्रशांत किशोर जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे, साथ ही वे 2024 के लोकसभा चुनावों की रणनीति तैयार करेंगे. पिछले कुछ दिनों से प्रशांत किशोर सोनिया गांधी समेत पार्टी के बड़े नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.
PK के प्रेजेंटेशन की शुरुआत महात्मा गांधी के कोट- The Indian National Congress… cannot be allowed to die, it can only die with the nation. से हुई है, जिसका मतलब है- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को कभी मरने नहीं दिया जा सकता, यह सिर्फ राष्ट्र के साथ मर सकती है।
पार्टी नेताओं के साथ बैठक में प्रशांत किशोर ने मध्य प्रदेश चुनावों को लेकर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से भी चर्चा की. वहीं बुधवार को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी दिल्ली पहुंचे और प्रशांत किशोर के साथ पार्टी की बैठक में हिस्सा लिया.
विज्ञापन

प्रशांत किशोर 2024 की रणनीति पर करेंगे काम

बताया जा रहा है कि कांग्रेस में शामिल होने के बाद प्रशांत किशोर विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए रणनीति तैयार करेंगे. इसके अलावा वे कांग्रेस के गठबंधन सहयोगियों से भी बात करेंगे और इसकी रिपोर्ट सोनिया गांधी को सौंपेंगे.

प्रशांत किशोर के प्रस्ताव पर हो रहा मंथन, कांग्रेस कमेटी 3 दिन में देगी फैसला

उधर कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनाव के लिए रणनीति तैयार करने के लिए सुझाव देने के संबंध में पार्टी अध्‍यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बनाई गए विशेष समिति 2-3 दिन में अपनी रिपोर्ट दे सकती है. इसमें कांग्रेस में प्रशांत किशोर की भूमिका को लेकर भी सुझाव होंगे.

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि, विशेष समिति ने प्रशांत किशोर के सुझावों पर गौर किया है और उन पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा, कांग्रेस संगठन को सभी परिवर्तनों के अनुकूल होना चाहिए और यही कारण है कि यह समिति पिछले 3 दिनों से प्रशांत किशोर और विभिन्न अनुभवी नेताओं द्वारा समय-समय पर कांग्रेस अध्यक्ष को दिए गए विभिन्न सुझावों पर विचार-विमर्श कर रही है.

Share this News...