प्रशांत किशोर की कांग्रेस में हो सकती है एंट्री, राहुल के प्रस्ताव को पार्टी नेताओं ने दी हरी झंडी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के लिए रणनीति बनाने वाले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर एक बार फिर से सक्रिय राजनीति में वापसी कर सकते हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि वह किस पार्टी को चुनेंगे? सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है उसके मुताबिक प्रशांत किशोर कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगातार जारी है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर कमलेश प्रशांत किशोर को अपनी पार्टी में क्यों शामिल करेगी? हालांकि कहीं ना कहीं प्रशांत किशोर की चुनावी रणनीति से कांग्रेस हमेशा प्रभावित रही है। तभी तो पंजाब और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उनका इस्तेमाल किया गया था। फिलहाल ना तो इस पर कांग्रेस की ओर से कुछ कहा जा रहा है और ना ही प्रशांत किशोर की ओर से आधिकारिक रूप से इस पर बयान दिया गया है।

इन सबके बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के पार्टी में शामिल होने संबंधी प्रस्ताव को लेकर हाल में ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की। राहुल गांधी द्वारा मांगे गए सुझाव में ज्यादातर नेताओं का मानना है कि प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को फायदा होगा। सूत्र यह दावा कर रहे हैं कि राहुल गांधी ने 22 जुलाई को एक बैठक बुलाई थी जिसमें प्रशांत किशोर को पार्टी में दी जाने वाली भूमिका और उसके लाभ और हानि को लेकर चर्चा हुई थी। राहुल गांधी के आवास पर हुई इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता एके एंटनी, मल्लिकार्जुन खड़गे, कमलनाथ, अंबिका सोनी, हरीश रावत, केसी वेणुगोपाल और कुछ अन्य नेता शामिल हुए। सूत्रों ने बताया कि बैठक में शामिल अधिकततर नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि प्रशांत किशोर का कांग्रेस में शामिल होना पार्टी के लिए फायदेमंद होगा।

Share this News...