मंदिर बंद करने की चेतावनी पर जागा PHED, पाइप लाइन की कराई मरम्मत

Jamshedpur,6 Oct : NH 33 बिग बाजार के सामने स्थित राम लक्ष्मण हनुमान मंदिर के पास पेयजल स्वच्छता विभाग ने सप्लाई पानी की पाइप की मरम्मत करा दिया। विगत आठ महीनों से पेयजल स्वच्छता विभाग का पाइप फट जाने के कारण मंदिर के सामने बदबूदार पानी का तालाब बन गया था जिससे भक्तगण मंदिर में प्रवेश नहीं कर पा रहे थे। बार-बार शिकायत करने पर भी पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा जलापूर्ति की पाइप का मरम्मत नहीं कराया जा रहा था। दो दिन पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह की अगुवाई में मंदिर कमिटी के लोगों ने बैठक कर तय किया कि नवरात्र का पाठ मंदिर में नहीं किया जाएगा और मंदिर में ताला बंद कर दिया जाएगा । खबर प्रकाशित होने के बाद पेयजल स्वच्छता विभाग हरकत में आया और दिन रात एक कर आज जलापूर्ति पाइप की मरम्मत करा दिया । मंदिर के सामने हुआ जलजमाव आज पूरी तरह सूख भी गया । मंदिर के अध्यक्ष दया कांत तिवारी ने बताया कि अब विधि विधान से कोविड-19 गाइडलाइन को मानते हुए मंदिर में माता रानी का पाठ किया जाएगा । मौके पर मुख्य रूप से विकास सिंह, दया कांत तिवारी, मदन वर्मा,जितेंद्र झा,दीपक प्रसाद ,संजय वर्मा, प्रदिप कुमार,मुकेश सिंह ,संजय सिंह अश्विन सिंह, पिटु महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Share this News...