UP News:आर्थिक तंगी से परेशान और माकूल जॉब नहीं मिलने के कारण अपने जीवन यापन और भविष्य संवारने के लिए अब पोस्ट ग्रेजुएट पति-पत्नी चाय बेच रहे हैं. बुलंदशहर कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित जिला पंचायत मॉल में चाय की दुकान खुली है. पोस्ट ग्रेजुएट पति-पत्नी ने अपनी दुकान का नाम भी कपल चाय वाला रखा है.
क्या बोले कपल?
पोस्ट ग्रेजुएट कपल लक्ष्मण और राजकुमारी ने अपनी दिलचस्प कहानी भी बताई. राजकुमारी ने बताया कि हम दोनों पति-पत्नी पोस्टग्रेजुएट हैं. हमने इस लिए चाय का काम नौकरी से परेशान होकर शुरू किया है. सरकारी नौकरी में भी काफी प्रयास किया, मगर सरकारी नोकरी नहीं मिल सकी. प्राइवेट जॉब भी की वह टीचिंग करती थी. राजकुमारी का कहना है कि फिर हमने सोचा कि जितनी मेहनत हम दूसरों के लिए करते है उतनी हम अपने लिए करें. इसलिए हमने अपने लिए सोचा और अपनी फैमली को आगे बढ़ाने के लिए हमने चाय की दुकान खोली. हमारी दुकान में 67 तरह की गर्म और ठंडी चाय है.
क्यों खोली दुकान?
ये सभी अलग-अलग तरह के फलेवर हैं और सभी अच्छी वैरायटी है. हमने मोदी से प्रेरणा मिली कि चाय का काम इतना छोटा नहीं है. हम इस काम को काफी मन से कर रहे हैं. लोगों का काफी स्पोर्ट हमें मिल रहा है, हम काफी खुश है. वहीं राजकुमारी के पति लक्ष्मण ने बताया कि मैं पोस्ट ग्रेजुएट हूं. मैं पहले प्राइवेट जॉब करता था. जॉब में परेशानियों को देखते हुए मैंने जॉब छोड़ कर यह चाय की दुकान खोली है. सरकारी जॉब के भी काफी प्रयास किए लेकिन सरकारी जॉब नहीं मिल पाई.
वहीं हमें काफी सुना है कि मोदी की चाय बेचते थे तो हमें मोदी जी से प्रेरणा मिली. हमने चाय की दुकान खोली. हमारी चाय की दुकान पर 67 फलेवर है. हमारे यहां ठंडी और गर्म दोनों चाय है जो कि हम मौसम के हिसाब से लोगों की डिमांड पर उसको देते हैं. लोगों का काफी स्पोर्ट मिल रहा है, हम काफी खुश है. वहीं कपल का कहना है कि हमनें सोचा क्यों ना हम नौकरी करने की जगह लोगों को नौकरी दें.