पेट्रोल पंप की हड़ताल से राज्य सरकार को 10 -12 करोड़ का नुकसान

राजहठ छोड़े सरकार, वैट में कमी करे-अशोक सिंह

झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने हरमू रोड स्थित kavs रेस्टोरेंट के सभागार में आज की पेट्रोल पम्पो के बंदी को ले कर शाम प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि आज 12 घंटे का बंद ऐतिहासिक रहा । बंद 99.99 प्रतिशत सफल रहा।संघठन के 21 दिसंबर की बंद की आह्वान पर स्वतः डीलरों ने पम्प बन्द कर दिया।कोई भी संगठन का पदाधिकारी बंद कराने को नही निकला।राज्य सरकार को इस से 10 से 12 करोड़ रुपये राजस्व का नुकसान हुआ।उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर को वित्त मंत्री से मुलाक़ात कर हमने मांग की थी कि डीजल में वैट दर में कटौती कर 22 फीसदी से 17 फीसदी की जाय।पेट्रोल पम्पो पर सरकारी बकाया का जल्द भुगतान की जाए।बायो डीजल के नाम पर गुजरात से जो तेल नाम पर केमिकल बेचा जा रहा है उस पर कार्रवाई की जाए।परन्तु 18 दिन बीत जाने पर भी कोई कार्रवाई नही की गई।जिसके कारण आज सरकार की आंख खोलने के लिए आज 12 घंटे का बंद बुलाया गया था जो पूर्णतः सफल रहा।उन्हों ने कहा कि राजहठ छोड़े सरकार और जनता के हित, किसानों का हित पेट्रोल पंप डीलरों का एवम राज्य का हित देखते हुए वैट में कमी करे।सरकारी बकाया का भुगतान करे और मिलावट वाले बायो डीजल के नाम पर बेचने वालों पर जांच कर कार्रवाई करे।चुनाव में जब वित्त मंत्री श्री रामेश्वर उरांव कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे तो अपने घोषणा पत्र में उन्होंने वादा किया था कि यदि हम सरकार में आये तो वैट में कमी करेंगे परन्तु ऐसा नही हुआ बल्कि रघुवर सरकार ने 2.50 पैसा का पेट्रोल डीजल में रियायत दी थी उसे भी वापस ले लिया। यदि सरकार अभी भी नही मानी तो अगले चरण में सरकार में शामिल दलों के प्रदेश अध्यक्षो ,विधायकों ,सांसदों से मिल कर उन्हें सारी मांगो के विषय मे बताएंगे ।सभी से आग्रह करेंगे यदि वे हमारी मांगो से सहमत है तो सरकार को हमारी मांगो के समर्थन में पत्र लिखें एसोसिएशन झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय शिबू सोरेन से भी विशेष रूप से मिलेंगे और अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे क्योंकि जब वे मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने 20 फीसदी से वैट घटा कर 18 फीसदी किया था। फिर भी बात नही बनी तो अगले वर्ष पहले सप्ताह में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की बैठक में आगे की रणनीति तय करेंगे।प्रेस वार्ता में शामिल थे एस सी पी डी ए के अध्यक्ष राजहंस मिश्रा, सचिव नीरज भट्टाचार्य, उपाध्यक्ष कमलेश सिंह,जे पी डी ए के कोषाध्यक्ष मानस सिन्हा, प्रशांत चौधरी, राहुल जायसवाल, पुनीत चढ़ा, गौतम घोष,अनिल सिंह

Share this News...