Petrol-Diesel के रेट में आग

जमशेदपुर में पेट्रोल-88.50 तो डीजल 86.05 रुपये लीटर
नई दिल्ली :पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने आज एक बार फिर झटका दिया है। पिछले तीन दिन की राहत के बाद आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की गई है। आज यानी शनिवार को सरकारी तेल कंपनियों ने डीजल की कीमत में जहां 15 से 16 पैसे तक की बढ़ोतरी की है, वहीं पेट्रोल की कीमत 24 से 25 पैसे तक बढ़ा दी है। दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल का रेट अपने सर्वोच्च स्तर पर है। राज्स्थान के श्रीगंगानगर के बाद बीकानेर में पेट्रोल 100 के पार चला गया है। यहां आज पेट्रोल 100.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.09 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है. जमशेदपुर में आज पेट्रोल 88.50 तो डीजन 86.05 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. लाख धरना-प्रदर्शनों के बाद भी सरकार इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है.
अब दिल्ली में पेट्रोल का दाम 91.17 रुपये, जबकि डीजल का दाम 81.47 रुपये पहुंच गया है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97.57 रुपये व डीजल की कीमत 88.60 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। नया साल पेट्रोलियम ईंधनों के लिए अच्छा नहीं रहा है। जनवरी और फरवरी में अब तक कुल मिलाकर 26 दिन ही पेट्रोल महंगा हुआ, लेकिन इतने दिनों में ही यह 7.26 रुपये महंगा हो गया है। इन 26 दिनों के दौरान ही डीजल भी 7.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

Share this News...