Patna : बिहार के हसनपुर विधानसभा सीट से राजद विधायक व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने सोमवार को पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए एक पेट्रोल पंप की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, पेट्रोल के दाम और दाढ़ी में अंतर होता है साहिब, लगातार बढ़ाए ही जा रहे हो… तेज प्रताप ने ट्वीट में पेट्रोल के बढ़ते दामों की तुलना प्रधानमंत्री मोदी की दाढ़ी से की है.
चर्चा में पीएम मोदी की दाढ़ी
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी की बढ़ती दाढ़ी को लेकर चर्चा हो रही है. पिछले दिनों संसद में भी उनकी बढ़ती दाढ़ी पर विपक्ष की ओर से कमेंट हुए थे, जिस पर सत्तारूढ़ भाजपा ने आपत्ति दर्ज करायी थी. अब पेट्रोल के दामों को लेकर तेज प्रताप यादव ने ट्वीट किया है. जान लें कि पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर सियासी घमासान लगातार जारी है. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साध रही हैं.
पेट्रोल-डीजल की कीमत ऑल टाईम हाई है. लोग परेशान हैं. मीडिया क्लास सबसे अधिक प्रभावित है. पर चुप है. क्यों? समझा जा सकता है. शायद बोलने के लायक नहीं बचे. मोदी सरकार साफ-साफ कह चुकी है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत बाजार तय करता है. सरकार का इस पर कंट्रोल नहीं है. सच यह नहीं है. मोदी सरकार चाहे तो तुरंत कीमतों में कमी करके लोगों को राहत दे सकती है. क्योंकि मोदी सरकार ने पिछले सात साल में पेट्रोल पर टैक्स में 3.47 गुणा की बढ़ोतरी की है. जबकि राज्यों की सरकारों ने 1.81 गुणा. यह आंकड़ा दिल्ली का है. बाकी राज्यों की स्थिति भी कमोबेश यही है.