Petarwar,10 Jan : पेटरवार थाना क्षेत्र के लुकैया गांव में NH 23 पर रविवार की देर रात सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे पर शव रखकर ग्यारह घण्टे तक मार्ग को जाम कर दिया। हृदय विदारक इस घटना के बाद ग्रामीण इस सड़क हादसे में हुए घायलों का सरकारी खर्च कर इलाज किये जाने , मृतक के स्वजनों को उचित मुआवजा देने एवं हादसे के बाद फरार हुए एलपी ट्रक को पकड़ने की मांग पर रात ग्यारह बजे तक अड़े रहे। इस दौरान सड़क के दोनो ओर तीन चार किलोमीटर दूर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। पुलिस प्रशासन ने जाम हटाने को लेकर ग्रामीणों को समझाने बुझाने की कोशिश की , परन्तु ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। मृतक के स्वजनों को तत्काल दस दस हजार रुपए का चेक एवं सरकारी प्रक्रिया के तहत आश्रितों को एक एक लाख रुपये देने के आश्वासन पर जाम दस बजे दिन में हटाया जा सका। कल रविवार को लगभग ग्यारह बजे रात में एक अज्ञात एलपी ट्रक ने लुकैया मस्जिद के निकट दो ऑटो को टक्कर मारते हुए रगड़कर तीन सौ मीटर दूर ले गया। इसमें प्रखंड कार्यालय के आदेशपाल पार्वती देब्या के इकलौते पुत्र 18 वर्षीय रवि कुमार, लुकैया निवासी नासिर अंसारी के इकलौते पुत्र 18 वर्षीय एहसान एवं 22 वर्षीय हैदर अली उर्फ सन्नी की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि पेटरवार सलगाडीह निवासी मिठू मुंडा की मौत सदर अस्पताल बोकारो में हो गई। दुर्घटना में लुकैया गांव के दिलखुश अंसारी, साहिल अंसारी आलम अंसारी , एकराम अंसारी फिरोज अंसारी एवं मनु अंसारी घायल हो गए। इनमें से एकराम अंसारी एवं मोनू को रिम्स में इलाज किया जा रहा है, जबकि साहिल का इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि 16 लोग नए साल में पिकनिक मनाने दो ऑटो में पारसनाथ गए हुए थे । रात्रि में अपने घर पर उतर रहे थे कि एक एलपी ट्रक ने आगे से दोनो को टक्कर मार दी। एसडीएम बेरमो अंनत कुमार, डीएसपी बेरमो सतीश चंद्र झा, थाना प्रभारी पेटरवार पूनम कुजूर, जरीडीह एवं कसमार थाना प्रभारी ने मृतक के परिजनों को दस दस हजार रुपये का चेक एवं एक एक लाख रुपये का मुआवजा देने का आश्वासन देकर जाम हटाया।
फ़ोटो- मृतक हैदर अली की विधवा पत्नी