जमशेदपुर। जिस तरह से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसी रफ्तार से लोगों को टीकाकरण देने का काम भी चल रहा है। जिला प्रशासन व स्वास्थ विभाग का यही प्रयास है कि यदि कोरोना महामारी को रोकना है तो अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाना होगा। 16 जनवरी से पूरे देश मैं टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। जिले में भी उस दिन से ही अभियान शुरू कर दिया गया था। जिले में अब तक 1 लाख 427 लोग कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले चुके हैं। जबकि करीब 20977 सरकारी तो 4291 लोग निजीू सेंटर पर दूसरा डोज ले चुके हैं। जिले में 23 सरकारी टीकाकरण केंद्र जबकि 27 निजी टीकाकरण केंद्र खोले गए हैं। सरकारी केंद्रों पर लोगों को निशुल्क वैक्सीन दी जा रही है तो निजी केंद्रों पर 250 रूपये प्रति व्यक्ति प्रति डोज ले जा रहे हैं। एमजीएम अस्पताल हो या रेड क्रॉस सोसाइटी इन जगहों पर लोगों की अधिक भीड़ जुट गई है। अब तक जिले में सरकारी केंद्रों पर 76346 लोग तो निजी सेंटर पर 26051 लोग कोरोना वैक्सीन ले चुके है।