ट्रेनों की लेट लतीफी से जनता कर रही है त्राहिमाम ,सिंहभूम चैम्बर के रेलवे के खिलाफ धरना प्रदर्शन में उमड़ा जन सैलाब

सिंहभूम चैम्बर के द्वारा जुगसलाई के वीर कुवर सिंह चौक/घोड़ा चौक पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर रेलवे को नींद से जगाने का कार्य किया गया जिससे पिछले कई महीनों से दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चलने वाली रेलगाड़ियां जो भाया टाटानगर होकर गुजरती है के लगातार घंटों विलंब से परिचालित होने एवं रेलगाड़ियों के रद्द कर दिये जाने से परेशान रेल यात्रियों को छुटकारा मिल सके और रेलवे इसमें सुधार हेतु जल्द से जल्द कदम उठाते हुये त्वरित कार्रवाई करने के लिये बाध्य हो।

इस अवसर पर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने उपस्थित व्यवसायी उद्यमियों को संबोधित करते हुये कहा कि यह देखा जा रहा है कि पिछले कई महीनों से दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चलने वाली रेलगाड़ियां जो भाया टाटानगर होकर गुजरती है उसमें अधिकांशतः घंटों विलंब से परिचालित हो रही है और कई रेलगाड़ियां रद्द कर दी जा रही है। कभी-कभी तो यह दस से बारह घंटे लेट परिचालित हो रही जिससे जनता त्राहिमाम किये हुये है। लोगों में रोष व्याप्त हो रहा है और वे सरकार और रेलवे के प्रति भी नाराजगी जता रहे हैं। इससे यात्री सही समय पर अपने गंतव्य पर नहीं पहुंच पा रहे हैं, समय पर नहीं पहुंचने से व्यवसायियों की मीटिंग रद्द हो रही है और उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है, छात्र-छात्रायें युवा जो नौकरी हेतु इन्टरव्यू के लिये जाने वाले युवा अपने गंतव्य स्थानों तक सही समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। हमें जवाब मिलता है कि रेलवे के विकास के कार्यों के कारण रेलगाड़ियों के समय से परिचालन में कठिनाई हो रही है। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि हम विकास के विरोधी नहीं हैं लेकिन यात्रियों को ऐसी परेशानियों के तर्ज पर नहीं।

मानद महासचिव मानव केडिया ने कहा कि चैम्बर ने इसके लिये कई बार रेलवे के मंत्री, रेलवे बोर्ड, उच्च अधिकारियों को पत्र के माध्यम से इस मुद्दे को रखा लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। चैम्बर अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत रेलगाड़ियों इस तरह अनियमित परिचालन से आम यात्रियों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने हेतु प्रतिबद्ध है। आज हम इस प्रदर्शन के माध्यम से रेलवे एवं इनके उच्च अधिकारियों तक इस बात को पहुंचाने हेतु आंदोलनरत हैं।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक भालोटिया ने कहा कि रेलवे को यात्रियों की परेशानियों को समझना होगा। कई बार ऐसी शिकायतें मिलती है कि मालगाड़ियों यात्रियों से भरे रेलगाड़ी से ज्यादा तरजीह दी जा रही है और यात्रियों के परेशानियों से रेलवे को मतलब नहीं रह गया है। टेªन की लेट लतीफी से सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को हो रही जिन्हें घंटों टेªन में बेवजह समय बिताना पड़ रहा है।
उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने बताया कि धरना-प्रदर्शन के बाद व्यापारियों ने डीआरएम के नाम एरिया मैनेजर अभिषेक सिंघल को रेलगाड़ियों के लेट-लतीफी एवं रेलगाड़ियों के रद्द कर दिये जाने के मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर एरिया मैनेजर ने कहा हम इस दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं और जल्द इसमें सुधार होगा।
धरना प्रदर्शन में एसिया के महासचिव प्रवीण गुटगुटिया, चैम्बर के उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा एवं कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने गुजराती सनातन समाज के दिनेश पठाड़िया, रेड क्रॉस के महासचिव विजय सिंह, जैन समाज बिष्टुपुर के चन्द्रकांत देसाई, सत्यनारायण अग्रवाल, चन्द्रकांत जटाकिया, अरूण अग्रवाल, पवन नरेडी ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुये जल्द से जल्द इसमें सुधार करने की मांग रखी।
इस अवसर पर जमशेदपुर के अन्य संस्थाओं जैसे कॉमर्शियल टैक्स बार एसोसिएशन, मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा, मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाक्षा, राणी सती सत्संग समिति भी चैम्बर के धरना प्रदर्शन में शामिल होकर इसके लिये आवाज उठाई।
इस अवसर पर एसिया के उपाध्यक्ष संतोक सिंह, संतोष खेतान, दशरथ उपाध्याय, सतीश कुमार सिंह, अधिवक्ता राजेश अग्रवाल, अनंत मोहनका, अश्विनी अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, मनोज गोयल, आकाश मोदी, उमेश खीरवाल, रोहित केडिया, अमित सरायवाल, हर्ष बाकरेवाल, आनंद चौधरी, सीए जगदीश खंडेलवाल, सुभम सेन, अमीश अग्रवाल, राजेश लोधा, रोहित काबरा, संजय कसेरा, मंटू अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, मनमोहन खंडेलवाल, विमल अग्रवाल, प्रीतम जैन, मनीष जैन, रोहित कुमार, लाला भदानी, मुकेश जैन, कमलेश अग्रवाल,प्रवीण जैन, नवनीत बंसल, विजेन्द्र झा, इन्द्रपाल सिंह, दर्शन जैन, मुकेश अग्रवाल, दविन्द्र अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, बैजनाथ शर्मा, रतन मेंगोतिया, कैलाश चन्द्र, कमलकिशोर लाधा, पवन शर्मा, गजराज जैन, राजीव केडिया, अजय सरायवाल, ओमप्रकाश ईनानी, अशोक कुमार गोयल, पंकज झज्ञ, सीताराम भरतीया, महेश खीरवाल, नवलकिशोर वर्णवाल, शंभूप्रसाद मूनका, सुभाष गोलछा, पंकज गोलछा, बलराम प्रसाद, गोविन्द भारद्वाज, सुरेश देबुका, राजेश लोधा, शंकर सोनी, मनोज जैन, भवानीशंकर गुप्ता, देवेन्द्र कुमार सिंह, नीरज तिवारी, अशोक गुप्ता, प्रमोद काबरा, उत्तम कुमार शर्मा, हेमन्त अग्रवाल, आनंद सारस्वत, आशीष मित्तल, संजय सिंह, दीपक दुबे, अजय गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या व्यवसायी, उद्यमी शामिल थे।

Share this News...