बीडीओ साधु चरण देवगम की सराहनीय पहल
डुमरिया : चमकता आईना का प्रयास एवं बीडीओ साधुचरण देवगम की पहल से दर-दर भटक कर तथा भीख मांगकर गुजर-बसर कर रहे लखन मुर्मू नाम 70 वर्षीय बुजुर्ग को झामुमो नेता मिर्जा सोरेन, मुखिया सुरेद्रं नाथ हेंब्रम प्रमुख श्रीमति गंगामनी हांसदा, बीडीओ साधुचरण देवगम आदि ने उनके कार्याालय में संयुक्त रूप से उनको पेंशन स्वीकृत पत्र सोंपा। बताते चलें कि 30 अक्टूबर 2021 के दिन के लगभग 1 बजे डुमरिया बाजार में दुकान दर दुकान भीख मांग रहे एक बुजुर्ग पर जब चमकता आईना की नजर पड़ी तो उसे बुलाकर पहले चाय नाश्ता करया तथा पूछने पर उसने अपना नाम लखन मुर्मू तथा खैरबनी पंचायत का रहने वाला बताया। उनकी यह दशा देखकर इसकी सूचना बीडीओ साधुचरण देवगम को दी गई तब बीडीओ इसे गंभीरता से लिया तथा अपने कर्मचारी को भेजकर उसे प्रखंड कार्यालय लाया। जब उससे नाम व पता पूछा चूंकि उसका आधार कार्ड भी नही था, तब उसके आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई एवं आधार कार्ड बनवाया गया। तथा उसे पेंशन योजना से जोडऩे के लिए उसका बैंक में खाता खुलवाया। जब उसका पास बुक नंबर मिला तब उनका पेंशन के लिए आवेदन किया गया। किंतु उसका आवेदन के साथ मतदान पत्र नहीं होने के कारण पेंडिंग पड़ी हुई थी। जब आज लखन मुर्मू प्रखंड कार्यालय पहुंचा तो फिर बीडीओ साधुचरण देवगम से मिलाया गया तब बीडीओ ने बीते दिन हुई पंचायत चुनाव के लिए आयी मतदाता पत्र की खोज करायी तो मतदाता सूची में उसका नाम मिल गया। तब आवेदन के साथ मतदाता पहचान पत्र को भी संलग्र करते हुए उसका पेंशन स्वीकृत किया तथा मौके पर झामुमो नेता मिर्जा सोरेन, मुखिया सुरेंद्र नाथ हेम्ब्रम प्रमुख गंगामनी हांसदा, बीडीओ साधुचरण देवगम आदि ने संयुक्त रूप से दर व दर भीख मांग कर गुजर बसर करने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग लखन मुर्मू को पेंशन स्वीकृत पत्र सौंपा।