पटमदा में पिकअप वैन पलटने से बंगाल के तीन मजदूर की मौत, एक दर्जन घायल

: घटनास्थल पर पंहुचे विधायक मंगल कालिंदी व अन्य
पटमदा: टाटा-पटमदा मुख्य सडक़ के बीच धुसरा के समीप शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे हुई सडक़ दुर्घटना में 30 मजदूरों से लदा एक पिकअप वैन नम्बर डब्ल्यू बी 55 ए 3404 के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उसमें दबकर 2 मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक मजदूर संजय कर्मकार की मौत इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी. सभी मजदूर बंगाल के पुरूलिया एवं बांकुड़ा जिले से टाटानगर स्टेशन जा रहे थे. वहां से ट्रेन पकडक़र विशाखापत्तनम मजदूरी के लिए जाना था लेकिन रास्ते में ही यह दुर्घटना हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, भाजपा नेता मुचिराम बाउरी व पटमदा थाना प्रभारी अशोक राम, इंस्पेक्टर हीरालाल महतो ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया. साथ ही वैन में दबे शवों को बाहर निकालकर एक वाहन पर एमजीएम भेज दिया गया. इस संबंध में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि वे पटमदा डिग्री कॉलेज में आयोजित शासी निकाय की बैठक में भाग लेने व क्षेत्र भ्रमण के क्रम में बामनी के पास पहुंचे ही थे कि अचानक दुर्घटना की सूचना मिली. उन्होंने करीब 3 किमी वापस लौटते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. दुर्घटना में शामिल मजदूर नीलकमल महतो, फतेहपुर, धरनी महतो व विश्वनाथ महतो, लाका ने बताया कि उनलोग एक कंपनी में पेंट का काम करने के लिए घर से निकले थे जिसमें अधिकांश मजदूर बंगाल के बड़ाबाजार थाना क्षेत्र के सिंदरी निवासी जबकि कुछ लोग खातड़ा के निवासी थे. मौके पर विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार की ओर से घोषित सडक़ दुर्घटना में मारे गए लोगों को 1-1 लाख रुपये की मुआवजा राशि दिलाई जाएगी. उन्होंने इस घटना को दु:खद बताते हुए कहा कि बंगाल के गरीब मजदूर लोग पेट की खातिर दूसरे राज्यों में मजदूरी के लिए जा रहे थे लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. इस दौरान मुख्य रूप से पटमदा थाना के अवर निरीक्षक मनोज कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार यादव, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, काजल सिंह, स्वपन महतो, अश्विनी महतो, विनय मंडल एवं मजदूर नेता महावीर महतो आदि मौजूद थे.

Share this News...