Baharagora,29 June:बहरागोड़ा पुलिस ने सोमवार की देर रात एक ट्रक पर 23 मवेशियों को पकड़ा और 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. ट्रक संख्या एनएल 02 के 5786 बिहार से झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था जिस पर उक्त मवेशी ले जाये जा रहे थे। पुलिस ने बांसदा चौक के समीप एनएच 18 पर ट्रक को पकड़ा। चालक, खलासी सह अन्य तीन युवकों को पकड़ लिया. मंगलवार को कोरोना जांच के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया । गिरफ्तार युवकों में सुरेंद्र यादव, उदाल यादव, गौरांग यादव, जीतेश यादव, जितेंद्र यादव सभी बिहार के आरा व भोजपुर जिले के रहने वाले हैं. ट्रक में मवेशी को लाद कर बंगाल ले जाने के दरम्यान 23 में 2 पशुओं की मौत हो गई. इन पर झारखंड गोवंश पशु हत्या प्रतिषेध 12,13,15 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 लगाकर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सभी गोवंश को चाकुलिया एयरपोर्ट स्थित ध्यान फाउंडेशन को सौंप दिया है. बहरागोड़ा में हाई वे पर आये दिन इस तरह पशुओं की तस्करी के मामले पकड़ में आते है। बिहार से बंगाल भेजने के रास्ते मे झारखंड के कई चेक नाका होते हैं जो बरही, कोडरमा से लेकर अनेक जगहों पर लगे होते हैं।फिर भी पशु तस्कर अपना परिवहन धड़ल्ले से करते हैं।