Chandil : NH 33 पर कथित पशु तस्करी पकड़ी, 4 वाहनों में 38 मवेशी बरामद,8 गिरफ्तार

Chandil,15 July: NH 33 से मवेशी तस्करी के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार कर चांडिल पुलिस ने जेल भेज दिया। बताया जाता है कि मवेशी तस्करी की गुप्त सूचना पर एनएच 33 के जयदा में चांडिल पुलिस द्वारा वाहन जांच की गयी जिसमें 4 वाहनों में 38 मवेशियों को जप्त किया गया । चारों वाहनों के चालक व खलासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बताया गया कि तीन पिक अप वैन तथा एक डीआरसी ट्रक में 38 मवेशी लादे गए थे। थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी ने बताया कि मवेशियों में 17 भैंस, 9 भैंस का बच्चा, 7 गाय, और 5 गाय का बछड़ा है। चारों वाहनों के चालक व खलासी मुन्ना यादव, संजय यादव, चुम्मन यादव, राज यादव, बीरबल चौधरी, चंदन कुमार यादव, संदीप प्रसाद तथा मनोज कुमार सभी बिहार निवासी को जेल भेजा गया। उन्होंने बताया कि मवेशियों को तस्करी कर बिहार से लाया जा रहा था। इन पशुओं को जमशेदपुर तथा पश्चिम बंगाल कोलकाता ले जाने का प्लान था। ज़ब्त मवेशियों को स्थानीय ग्रामीणों के जिम्मे सौंप दिया गया हैं।

Share this News...