.
कोयलांचल का चप्पा चप्पा ” भगवान परशुराम जन्म उत्सव ” का गवाह बनने के लिए बैचेन है।समाज का हर वर्ग इस शुभ अवसर पर बढ़ चढ़कर सहयोग करने के लिए तत्पर है।झारखंड विप्र सेना के सैनिक तो कमर कस ही चुके हैं।22 अप्रैल इस भव्य उत्सव का गवाह बनेगा।
झारखंड विप्र सेना बड़े ही धूमधाम से भगवान परशुराम जन्म उत्सव मनाने की तैयारी में जुटा हुआ है। 22 अप्रैल के सुबह नौ बजे धनसार चौक से विप्र सैनिकों के द्वारा एक बाइक रैली निकाला जाएगा। जानकार अनुमान लगा रहे हैं कि इस रैली में चार से पांच हजार की संख्या में बाइक और कार शामिल होंगे।यह रैली झरिया के श्याम मंदिर प्रांगण तक जाएगा।धनसार चौक से ही विप्र सैनिकों का स्वागत करने के लिए कई समाज सेवी मोर्चा संभाल चुके हैं।शीतल पेयजल,शरबत आदि का इंतजाम किया जा रहा है।
झरिया श्याम मंदिर से पौदार पाड़ा ब्राह्मण धर्मशाला तक शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है।ढोल नगाड़ा, गाजे बाजे और विभिन्न झांकियों के साथ शोभा यात्रा लक्ष्मीनिया मोड़,सब्जी पट्टी, बाटा मोड़,चार नंबर,धर्मशाला रोड, चिल्ड्रेन पार्क होते हुए ब्राह्मण धर्मशाला पहुंचेगा।झरिया के जिन मार्ग से शोभा यात्रा गुजरेगी , उस मार्ग पर दर्जनों विभिन्न संगठनों के द्वारा स्टॉल लगाए जा रहे है।शोभा यात्रा में शामिल विप्र बंधुओं की सुविधा के लिए कई संगठनों ने सेवा देने का मन बना लिया है।
शंख ध्वनि और ढोल नगाड़े के साथ भगवान परशुराम की निकलेगी भव्य शोभा यात्रा
22 अप्रैल को ब्राह्मणों की शंख ध्वनि के साथ परशुराम जन्मोत्सव पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा. उक्त बाते गुरुवार को विप्र सेना के राष्ट्रीय संरक्षक अनुराग शर्मा ने यूनियन क्लब में पत्रकार वार्ता में कहीं. उन्होंने कहा कि धनसार स्थित सिद्धि विनायक मंदिर से भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर सैकड़ों की संख्या में बाइक जुलूस में पुरुष और महिलाएं शामिल रहेंगी. वही कहा की कार्यक्रम के द्वारा युवा एवं समाज को जागरूक करने का काम किया जाएगा. समाज में पीड़ित, कुंठित वर्ग है, उन्हे अधिकार मिले. विप्र सेना एक उद्देश्य लेकर चला है कि समाज के लोगो को सही दिशा मिले.
विप्र सेना का पांच वर्ष पहले किया गया था विस्तार:-
वही बताया कि पांच वर्ष पहले विप्र सेना का गठन किया गया था. अभी 23 राज्य में यह सक्रिय है.कहा की विप्र सेना में 80 लाख सदस्य है.
कार्यक्रम में दिखेगी भगवान परशुराम की झलक:-
विप्र सेना के द्वारा परशुराम जन्मोत्सव पर भगवान परशुराम की झलक दिखेगी. वही प्रदेश अध्यक्ष रितेश शर्मा ने बताया की कांको मठ से बच्चे इस कार्यक्रम में भाग लेंगे और झांकी में भगवान परशुराम के साथ शामिल होंगे. झांकी महिलाओं के द्वारा तैयार की जा रही है. झरिया के आस पास के स्कूल के बच्चो के द्वारा स्लोगन स्लोगन तैयार किया जा रहा है. झांकी के बाद यज्ञ, हवन, के बाद 108 दिए के साथ महाआरती का आयोजन किया गया है.
बैठक में थे मौजूद:-
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रितेश शर्मा, संगठन महामंत्री सुशील शर्मा, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजिका सुधा मिश्रा, जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, उपाध्यक्ष जॉनी शर्मा, जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष नीतू तिवारी, प्रदेश महामंत्री मिल्टन पार्थ सारथी, वरिष्ठ सदस्य श्याम पांडेय,वैभव सिन्हा शामिल थे