परसुडीह- घर में घुसकर पड़ोसी ने सब्बल से की हत्या

जमशेदपुर 20 अप्रैल संवाददाता परसुडीह थाना अंतर्गत गदडा निवासी 65 वर्षीय प्रफुल्ला महतो की आज सुबह 5:00 बजे घर में घुसकर पड़ोसी लाल भुमिज ने सब्बल से मारकर हत्या कर दी है  साथ ही उसके बेटे संजय महतो पर भी हमला कर जख्मी कर दिया उसने भाग कर किसी तरह जान बचाई। पुलिस ने हत्यारे लाल भुमिज को गिरफ्तार कर लिया है और हत्याकांड में प्रयोग सब्बल भी बरामद कर लिया गया इस खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। हत्या का कारण पता नहीं चल पाया है।  पुलिस मौके पर मौजूद है। मामले की जांच चल रही है। कहा जाता है कि लाल भूमिज मानसिक स्थिति सही नहीं है। जिसने बुधवार की सुबह सुबह 5.00 बजे राड से मारकर पर हत्या कर दी।उसके बाद उसके बेटे संजय महतो को भी मारा किसी तरह संजय महतो जान बचाते हुए सर हाथ पर रखकर बाहर निकला। पड़ोस के राजू सरदार ने इसका विरोध किया और लाल भूमिज के भाई ने वहां आकर संजय महतो को बचाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष राजेश सामंत, पंचायत समिति सदस्य बिस्वजीत भगत, विवेक गुप्ता, उप मुखिया बिरजू पात्रो, ने पहुंचकर घटनास्थल पर थाना प्रभारी परसुडीह को जानकारी देते हुए घायल संजय भूमिज को एमजीएम हॉस्पिटल भिजवाया। घटना स्थल पर सिटी एसपी और परसुडीह थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि हत्यारा लाल भूमिज कुछ दिनों से अजीबोगरीब हरकत कर रहा था जांच में जुटे पुलििस पदाधिकारी  कहना है की लाल अभी से पूछताछ की गई है वह कुछ भी नहींं बता रहा है। पुलिस के द्वारा कानूनी प्रक्रिया पूरी करनेेे के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम केे लिए भेज दिया गया हैं। हत्यारे को थाना में लाकर पूछताछ की जा रही हैं। घटना केेे बाद से इलाके मेंं सनसनी फैल गई बताया जाता है कि हत्यारा मजदूरी करता हैं.

Share this News...