परसुडीह बाजार समिति को देखिए हुजूर! बदहाल है, चोर घूमते हैं, पानी नहीं, बिजली नहीं , न ही कोई अन्य जरूरी सुविधा


Jamshedpur,17 May : परसुडीह बाजार समिति में रोजाना सैकड़ों व्यापारी दूरदराज से आकर जरूरी खाद्य सामग्री ले जाते हैं । मंडी में 300 से 400 व्यापारी अपना रोजी रोजगार करते हैं। इन दिनों परसुडीह बाजार समिति बदहाल है। व्यापारियों में काफी आक्रोश है मंडी के व्यापारियों का कहना है कि 5 साल से अधिक हो गया है मंडी सचिव संजय कश्यप के पदभार संभाले हुए लेकिन वे सुधार के लिए कोई पहल नहीं करते। हाल के दिनों में लगातार चोरी की घटना हो रही है। फूलचंद शर्मा के यहाँ दो दिन पहले आकाश ट्रेडिंग में चोरी हो गयी। यहां सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है।
मंडी में अधिकतर दुकानों की दशा बदहाल हैं । छत टूट फूट कर गिरती है। पानी टपकता रहता है जिससे व्यपारियों को हर साल लाखों का नुकसान भी होता है।सामान पानी में भीग कर बर्बाद होता है।
मंडी की सड़क की बदहाली का आलम है कि चलना भी काफी मुश्किल है ।नाली निर्माण भी अधूरा पड़ा है ।
बाहर के व्यपारी के लगातार आने के बाबजूद यहाँ शौचालय की कोई व्यवस्था नही है,ना ही पीने के शुद्ध पानी की कोई व्यवस्था है ।बिजली की भी कोई व्यवस्था मंडी के बाहर नहीं है।आवारा पशु भारी संख्या में मंडी में घूमते रहते है।
जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यो एवं खुदरा व्यपार संघ ने मंडी सचिव के पूरे कार्यकाल की जांच एवं इनको हटाने की मांग लेकर राज्य के मुख्यमंत्री ,खाद्य मंत्री ,एवं कृषि मंत्री को पत्र लिखा है। मंडी में हाल के दिनों में सड़क एवं चाहरदिवारी का जो मंडी सचिव ने निर्माण करवाया था इसको लेकर कांग्रेसी नेता सुबोध सिंह सरदार ने खाद्य मंत्री रामेश्वर उरांव को पत्र लिखकर इसकी जांच कराने और मंडी सचिव को हटाने की मांग की है क्योंकि सड़क पूरी तरह से टूट गयी है।
मंडी सचिव से पूछने पर यह कहा गया जाता है कि उनको किसी प्रकार पवार नही दिया गया है।

Share this News...