मनु भाकर ने भारत को पहला पदक पेरिस ओलंपिक में दिलाया है आज शूटिंग में उन्होंने भारत के लिए पॉइंट एक अंक से पिछड़ते हुए कश्यप पदक जीता अंतिम राउंड में पॉइंट एक अंक से बढ़ गई वरना भारत को आज रजत पदक मिलने हुए शूटिंग में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी है।22 साल की निशानेबाज मनु भाकर ने क्वालिफिकेशन राउंड में 580 का स्कोर कर तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई. मनु भाकर ने क्वालिफिकेशन के 6 सीरीज में 97, 97, 98, 96, 96 और 96 अंक हासिल किए. भारत 2004 के बाद पहली बार शूटिंग के किसी महिला व्यक्तिगत इवेंट के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुआ .