” पारसनाथ पहाड़ जैनियों से मुक्त करो ” का नारा, आदिवासियों ने किया रेल जाम

चांडिल : चांडिल, नीमडीह समेत अन्य क्षेत्र में आदिवासी सेंगेल अभियान कोल्हान जोन के बैनर तले सैकड़ों आदिवासी संथाल समाज के महिला – पुरुष आंदोलनकारी आज सुबह करीब छः बजे से लगभग 8.30 बजे तक चांडिल – सीकेपी तथा मुरी रेलवे लाईन पर बैनर लगा कर रेलवे ट्रैक को जाम करने आए. इस कारण आनंद बिहार नयी दिल्ली, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, बड़काखाना, हाटिया यात्री ट्रेन बाधित हुई।
रेल जाम आंदोलन के कारण दक्षिण पूर्वी रेलवे तथा चक्रधरपुर रेलवे जोन में कई ट्रेनों को रद्द किया गया और कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया. कई ट्रेनें अपनी निर्धारित समय से विलंब चल रही हैं।

बताया गया कि पारसनाथ पहाड़ को जैनियों से मुक्त कराकर आदिवासी संथाल समाज को देने, सरना धर्मकोड लागू करने, अलचीकी भाषा प्रथम राजभाषा का दर्जा देने समेत अन्य मांगों को लेकर आदिवासी सेंगेल अभियान द्वारा रेल जाम किया गया।

आंदोलनकारी सोना राम सोरेन ने कहा कि जैन धर्म को हटाकर आदिवासी संथाल समाज को पारसनाथ सौंपा जाय, अन्यथा आगामी 11 अप्रैल को भारत वर्ष में रेल चक्का जाम करेंगे।

रेल जाम स्थल पर रेलवे पुलिस एवं चांडिल पुलिस ने आंदोलनकारियों को समझा बुझाकर जाम को हटाया।
जाम हटाने के बाद ट्रेनों का आवागमन चालू हुआ।

Share this News...