स्वास्थ्य मंत्री से मिले पारा मेडिकल कर्मचारी, समस्याओं से कराया अवगत

जमशेदपुरः पारा मेडिकल के कर्मचारी रविवार को कदमा स्थित स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास पर उनसे मिले व अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आउटसोर्सिंग की प्रक्रिया चलती है उसमें ना तो कर्मचारियों को उचित पैसा मिलता और ना ही चयन करने की प्रक्रिया ही सही तरीके से की जाती है। चयन प्रक्रिया में धांधली होने की भी काफी संभावनाएं रहती है। कर्मचारी संघ के रामवृक्ष कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया कि 2010 से वह आउटसोर्सिंग को देख रहे हैं लेकिन पारा मेडिकल कर्मचारियों के लिए जिस तरह से भेदभाव होता है वह उचित नहीं है। उन्होंने स्थायीकरण करने की मांग की है।  स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आश्वासन दिया है कि मुख्यमंत्री से इस मामले में अवगत कराते हुए  समस्या का समाधान किया जाएगा अगर आउट सोर्स कंपनी गलत करती है तो प्रमाण दे उस पर कार्रवाई होगी। उधर मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी पैरामेडिकल कर्मचारियों से उनकी समस्याओं का समर्थन करते हुए राजधानी रांची बुलाया है। राजधानी रांची में इस मुद्दे पर वार्ता होगी उसके बाद निर्णय लिया जाएगा।।

Share this News...