पप्पू यादव को बनाया जा सकता है मंत्री!
पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव जीत कर सांसद बने पप्पू यादव थोड़ी देर में दिल्ली पहुंच रहे हैं. उनको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. यहां तक कहा जा रहा है कि मंत्री बनाने के लिए उन्हें बुलाया गया है.
लालू यादव और तेजस्वी यादव के घोर विरोध के बावजूद कांग्रेस में शामिल पप्पू यादव पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव जीत कर सांसद बन गए। उन्होंने बिहार में इंडिया अलायंय की हार का ठीकरा तेजस्वी यादव के सिर पर फोड़ा है। कहा है कि अगर बिहार के युवराज का अहंकार आड़े नहीं आता तो बिहार में इंडिया गठबंधन को 25 सीटें आतीं। पूर्णिया सांसद ने नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की भी चर्चा की।
चुनाव जीतने के बाद पप्पू यादव शुक्रवार की रात मुजफ्फरपुर पहुंचे। खबरा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि बिहार के युवराज ने इंडिया गठबंधन की लुटिया डुबो दी। उन्होंने कहा कि अब केंद्र में नरेंद्र मोदी और बीजेपी की नहीं बल्कि एनडीए की सरकार बनेगी। अब लोग कहेंगे एनडीए की गारंटी। मोदी की गारंटी कोई नहीं कहेगा। मैंने पहले भी कह दिया था कि बीजेपी को 230 से ज्यादा सीटें नहीं आएंगी। उसी के आसपास 240 आई हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के युवराज के भीतर एरोगेंसी और अहंकार नहीं होता तो यह स्थिति भी नहीं बनती। बिहार में इंडिया एयरलाइंस कम से कम 25 सीटों पर चुनाव जीत जाती। लेकिन उनके अहंकार के कारण बिहार में दुर्गति हो गई।
युवाओं की भागीदारी से सीमांचल की किसानी ले रही नई करवट; केला, मक्का के बाद ड्रैगन फ्रूट और मखाना पर युवाओं में क्रेज
उन्होंने तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा कि यदि आप मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं तो दिल भी बड़ा कीजिए। एक व्यक्ति के चलते इतनी परेशानी हुई। उनके कारण ही मधेपुरा, अररिया, सुपौल, झंझारपुर, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर जैसी सीटें लूज कर गए। सीवान में भी आपने यही काम किया। अपने कन्हैया को भी टिकट नहीं दिया। अगर उन्हें बेगूसराय से लड़ाया जाता है तो हर परिस्थिति में जीत जाते।
पप्पू यादव ने कहा कि सिर्फ बिहार और दिल्ली के कारण राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बन पाए। नहीं तो राहुल गांधी आज पीएम होते। नीतीश कुमार की चर्चा करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री का पैर छुए इससे मुझे कोई आश्चर्य नहीं हुआ। लेकिन इसका लाभ भी बिहार को मिलना चाहिए। बिहार को विशेष पैकेज मिले। विशेष राज्य का दर्जा मिले। बिहार के पूर्णिया, तिरहुत और सीमांचल इलाकों में मक्का और मखाना की फैक्ट्री लगवाएं। अपने ही उम्र के व्यक्ति का पैर छूकर मुख्यमंत्री जी ने अपना संस्कार दिखाया है। तो इसका आशीर्वाद भी मिलना चाहिए।