जमशेदपुर, 18 अगस्त (रिपोर्टर) : माधुरी दीक्षित के प्रशंसक शहर के पप्पू सरदार जल्द ही यूएसए में किए जा रहे एक शोध कार्य का हिस्सा होंगे. अमेरिकी शोधकर्ता शशिधर (मूल निवासी मैसूर) और लेखक डेविड फ्रॉस्ट ने पप्पू से उनके व्यक्तित्व और कार्य पर शोध करने के लिए संपर्क किया है, जिसे दुनिया के सामने एक पुस्तक के रूप में जारी किया जाएगा. इस साल के अंत तक किताब के जारी होने की संभावना है. लेखक सह शोधकर्ता शशिधर दुनिया भर में अद्वितीय व्यक्तित्वों पर आधारित एक पुस्तक पर काम कर रहे हैं. उन्होंने पप्पू से पुस्तक का हिस्सा बनने के लिए उनकी स्वीकृति मांगी है, जिसपर पप्पू ने भी हामी भर दी है.
पप्पू ने बताया कि वे यूएसए में प्रकाशित होने वाली पुस्तक का हिस्सा बनकर खुश हैं. पप्पू के अनुसार वे माधुरी दीक्षित के नाम पर जिसतरह सामाजिक कार्य करते हैं, उसे देखकर लेखक काफी प्रभावित हुए. इससे पहले भी एक अमेरिकी छात्र ने उनके व्यक्तित्व पर शोध किया था और उसे एक किताब के रूप में प्रकाशित किया था. पप्पू ने स्वच्छता और स्वच्छता के संदेश को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई है. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है.