जमशेदपुर। रविवार की सुबह ओर शनिवार की देर रात जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर एवं सिनेतारिका माधुरी दीक्षित के प्रशंसक पप्पू सरदार ने क्रिसमस के शुभ अवसर पर सांता क्लॉज बनकर शहर का भ्रमण किया और भाईचारा के साथ स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही कोरोना के चौथे लहर को लेकर अभी से घबराने की आवश्यकता नहीं, लेकिन अपने और अपनों के लिए सावधान रहने की बात कही। बूस्टर डोज नहीं लेने वाले सभी लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की। पप्पू सरदार ने बिष्टुपुर बेल्डीह चर्च, गोलमुरी चर्च, जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय के पास, बसंत सिनेमा चौक, साकची गोलचक्कर, पलंग मार्केट मोड़, गोलमुरी हनुमान मंदिर चौक, साकची, गोलमुरी एवं बिष्टुपुर मेन रोड़ में सांता क्लॉज बनकर लोगों के बीच कई प्रकार के उपहार बांटे। सांता क्लॉज के हाथों से उपहार पाकर बच्चों से लेकर बुजूर्ग तक बहुत खुश हुए। सांता क्लॉज बने पप्पू सरदार के एक हाथ में घंटी थी और दूसरे में उपहार से भरे चॉकलेट, मिठाईयां, पेन, पेंसिल, खिलोने वाला थैला। सांता के आगमन के साथ ही जिंगल वेल, जिंगल वेल गीत बजने लगाता था। सांता क्लॉज नाचते झूमते घंटी बजाते हुए उपहार बांटे जा रहा था। पप्पू ने अपनी स्कूटी को भी सांता का रेन डियर, जिंगल बेल्स, गुब्बारे आदि से काफी आकर्षक ढंग से सजाया था। सांता क्लॉज से सभी लोग हाथ मिलाने फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने के लिए बैताब दिखे। इस संबंध में पप्पू सरदार ने मीडिया से कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही मेरी जिंदगी का मकसद है। शांता क्लोज बन कर क्रिसमस के अवसर पर लोगों के बीच में मिठाईयां एवं अन्य सामग्री का वितरण कर खुशियां बाटी जा रही है जहां लोगों का सोच से अधिक प्यार हमें प्राप्त हो रहा है। पप्पू सरदार के अनुसार खुशियों के त्यौहार को सभी के साथ मिलकर मानाने मे ही खुशी है और इस कारण वे हर वर्ष इस खास मौके पर सांता बनकर शहरवासियों के बीच पहुॅचते हैँ। मालूम हो कि जमशेदपुर शहर को मिनी भारत कहा जाता है जहाँ हर धर्म संप्रदाय के पर्व त्यौहार सभी मिलकर खुशियों के साथ मनाते है।