पप्पू सरदार की एक और नेक पहल,घाटशिला अनुमंडल अस्पताल को भेंट किये 5 बेड,उपायुक्त ने किया मुआयना

चित्र में जिला उपायुक्त सूरज कुमार बेड का मुआयना करते हुए

जमशेदपुर28 सितंबर माधुरी दीक्षित के प्रशांसक के रूप में ख्याति प्राप्त पप्पू सरदार ने घाटशिला अनुमंडल अस्पताल को 5 बेड प्रदान कर एक अनूठी मिसाल पेश की है।पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने कल इस अस्पताल के मुआयना के क्रम में इन बेड का अवलोकन किया। इस अस्पताल में बच्चों के लिये बनाये गए वार्ड में ये बेड लगाए गए है। उपायुक्त ने बच्चों के लिए बनाये गए वार्ड,covid एसएन सी यू, अस्पताल मे ऑक्सिजन की उपलब्धता, आदि के बारे में जानकारी ली।कोरोना की तीसरी लहर को लेकर यह तैयारी की गई है।
पप्पू सरदार ने इसके पहले दूसरी लहर के दौरान mgm हॉस्पिटल को भी जरूरी मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराए थे।जिनमें ओक्सिमिटर, शुगर मापने की मशीन, ब्लड प्रेशर मापने की मशीन, ppe किट, मास्क आदि शामिल थे।
जब उन्हें घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में बच्चों के लिए बेड की अनुपलब्धता की जानकारी मिली तो आगे बढ़कर उन्होनि 5 बेड मुहैया कराया। पप्पू समय समय पर समाज के लिये ऐसे नेक कार्य करते रहे हैं।

Share this News...